IND vs SA: वरुण चक्रवर्ती ने रचा कीर्तिमान, टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

IND vs SA: भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इस रिकॉर्ड को बनाया है.

IND vs SA: भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इस रिकॉर्ड को बनाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Varun Chakaravarthy

Varun Chakaravarthy

IND vs SA: भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला के स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी की. वरुण ने 2 विकेट चटकाए. वहीं इस दौरान वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट लेते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो अब सबसे तेज  50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं.

Advertisment

वरुण चक्रवर्ती ने टी20 इंटरनेशनल में पूरे किए 50 विकेट

वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में एक विकेट लेते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 32वें मैच में ये कीर्तिमान बनाया है. इसी के साथ वरुण चक्रवर्ती टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले कुलदीप यादव ने यह कारनामा को किया था.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: सरफराज खान को ऑक्शन में मिल सकती है मोटी रकम, सिर्फ 18 गेंद पर फिफ्टी जड़ मचाया धमाल

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने सिर्फ 30 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट के आंकड़े को छूए थे. वहीं दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह थे, जिन्होंने 33 मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे, लेकिन अब वरुण चक्रवर्ती ने अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ दिया है और 32वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया है. 

वरुण चक्रवर्ती ने की शानदार गेंदबाजी

वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही इस मैच में डोनोवन फरेरा के रूप में अपना पहला विकेट लिया. इसके बाद साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर मार्को यानसेन को पवेलियन भेजा. वरुण ने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वरुण के अलावा हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि हार्दिक पांड्या को एक सफलता मिली. साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने लिखा नया इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

IND vs SA Varun Chakaravarthy
Advertisment