IPL 2026: सरफराज खान को ऑक्शन में मिल सकती है मोटी रकम, सिर्फ 18 गेंद पर फिफ्टी जड़ मचाया धमाल

IPL 2026: आईपीएल 2026 ऑक्शन के पहले भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में धमाल मचाया है. सरफराज ने सिर्फ 25 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी पारी खेली है.

IPL 2026: आईपीएल 2026 ऑक्शन के पहले भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में धमाल मचाया है. सरफराज ने सिर्फ 25 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी पारी खेली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan

IPL 2026: भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन आईपीएल 2026 ऑक्शन में सरफराज खान पर बड़ा दांव लग सकता है. ऑक्शन से ठीक 2 दिन पहले सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई के लिए खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर धमाल मचाया है. 

Advertisment

सरफराज खान ने सिर्फ 18 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी

सरफराज खान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के सुपर लीग मैच में मुबई की ओर से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ मैच में पहले सिर्फ 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद सरफराज ने सिर्फ 25 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 37 गेंदों पर 88 रनों की साझेदारी की और मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 

सरफराज खान ने 256 की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी

यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 50 गेंदों पर 101 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर मुंबई की टीम ने हरियाणा के दिए 235 रनों के लक्ष्य को 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. सरफराज ने 256 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी इस पारी से जरूर आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों का ध्यान अपनी ओर खिंचा होगा.

IPL 2026 ऑक्शन के पहले सेट में सरफराज खान पर लगेगी बोली

आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा. ऑक्शन के लिए सिर्फ 350 खिलाड़ी ही शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जिनमें सरफराज खान का नाम सबसे पहले सेट में शामिल है. यानी ऑक्शन के शुरुआत में सरफराज खान पर भी बोली लगेगी. इनके अलावा पहले सेट में पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर मैकगर्क, डिम डेविड, डेवोन कॉन्वे और कैमरून ग्रीन पर भी बोली लगेगी.

यह भी पढ़ें:  Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल ने SMAT में मचाया तहलका, सिर्फ इतनी गेंदों पर लगा दिया शतक

Sarfaraz Khan IPL 2026
Advertisment