/newsnation/media/media_files/2025/12/14/yashasvi-jaiswal-century-in-syed-mushtaq-ali-2025-in-just-50-balls-against-haryana-2025-12-14-13-34-39.jpg)
Yashasvi Jaiswal Century in syed mushtaq ali 2025 in just 50 balls against haryana
Yashasvi Jaiswal Century: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में एक के बाद एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. रविवार,1 4 दिसंबर को मुंबई और हरियाणा के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मैच खेला गया, जिसमें मुंबईकर यशस्वी जायसवाल ने तूफानी शतक ठोक दिया. यशस्वी की शतक की बदौलत मुंबई की टीम ने हरियाणा पर एक शानदार जीत दर्ज की है. इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है.
यशस्वी जायसवाल ने लगाया शतक
भारतीय स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल इस वक्त मुंबई की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेल रहे हैं. मुंबई के इस ओपनर ने हरियाणा के खिलाफ खेले मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 48 गेंदों पर शतक लगाया और 50 गेंदों में 101 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 16 चौके और 1 चौका निकला. इस दौरान यशस्वी का स्ट्राइक रेट 202 रनों का रहा. यशस्वी के बल्ले से आई ये शतकीय पारी लक्ष्य का पीछा करते हुए आई, जिसने उनकी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
Century for Yashasvi Jaiswal 🔥💗
— . (@kadaipaneer_) December 14, 2025
Another reminder that if there ever has to be a poster boy, it should be Yashasvi Jaiswal. He’s the only true all format batter India has right now. Hope BCCI realizes this soon. pic.twitter.com/bZO0qX3QUG
मुंबई ने 4 विकेट से जीता मैच
हरियाणा के साथ खेले गए मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और हरियणा को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस दौरान हरियाणा ने अच्छी बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन का स्कोर बनाया और मुंबई के सामने 235 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.
235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस दौरान मुंबई के लिए यशस्वी ने शतक लगाया और सरफराज खान 64 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह मुंबई की टीम ने 4 विकेट से मैच को जीत लिया.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: पाकिस्तान के सामने नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए आउट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us