Vaibhav Suryavanshi: पाकिस्तान के सामने नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए आउट

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी का बल्ला पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में नहीं चला और वह सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए.

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी का बल्ला पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में नहीं चला और वह सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav Suryavanshi score only 5 runs against pakistan in under-19 asia cup 2025 during ind vs pak

Vaibhav Suryavanshi score only 5 runs against pakistan in under-19 asia cup 2025 during ind vs pak

Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 एशिया कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान की युवा टीमों के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सभी को निराश किया. पिछले मैच में यूएई के खिलाफ 171 रन बनाकर आए वैभव पाकिस्तान के सामने नहीं चले और सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होकर ही पवेलियन लौट गए. 

Advertisment

Vaibhav Suryavanshi सस्ते में हुए आउट

पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. इस मैच में भारतीय टीम को अपने स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वैभव सिर्फ 5 रन बनाकर ही आउट हो गए.

मोहम्मद सय्यम की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वैभव अपना विकेट गंवा बैठे. सय्यम ने वैभव को कॉट एंड बॉल आउट कर पवेलियन भेजा. 14 साल के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौके की मदद से 5 रन बनाए.

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान U19 : उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा

भारत U19 : आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल

171 रन बनाकर आ रहे हैं वैभव सूर्यवंशी

अंडर-19 एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेला था. उस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार बल्लेबाजी की और पारी में 95 गेंदों का सामना किया, जिसमें 171 रनों की धाकड़ पारी खेली, जो उनका लिस्ट ए करियर का सबसे बड़ा स्कोर रहा. अब टूर्नामेंट के दूसरे मैच में एक बार फिर वैभव के बल्ले से भारतीय खेमे को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.

ये भी पढ़ें: Lionel Messi: लियोनल मेसी के साथ एक सेल्फी लेने के लिए बेचना पड़ेगा घर! टिकट की कीमत है इतनी अधिक

vaibhav suryavanshi
Advertisment