IND vs SA: हार्दिक पांड्या ने लिखा नया इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

IND vs SA: भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में एक विकेट लेते ही टी20 इंटरनेशल में नया कीर्तिमान रच दिया है.

IND vs SA: भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में एक विकेट लेते ही टी20 इंटरनेशल में नया कीर्तिमान रच दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya

IND vs SA: भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ट्रिस्टन स्टब्स को आउट करते ही नया इतिहास रच दिया है. हार्दिक ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. इसी के साथ हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के के साथ 100 विकेट भी अपने नाम किए हैं. हार्दिक से पहले कोई भारतीय खिलाड़ी ने ये कारनामा नहीं कर सका था.

Advertisment

हार्दिक पांड्या ने रचा नया कीर्तिमान

हार्दिक पांड्या भारत की नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं. हार्दिक अब टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट के साथ 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. वहीं ओवरऑल हार्दिक ये कीर्तिमान बनाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने हैं. हार्दिक से पहले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने ये कारनामा किया था. हार्दिक टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन भी बना चुके. वहीं इस मैच में हार्दिक 61 रन बना देते हैं, तो टी20 इंटरनेशनल में  2000 रन भी पूरे कर लेंगे और एक नया इतिहास लिख देंगे.

hardik pandya IND vs SA
Advertisment