ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी रैकिंग में रचा इतिहास, ध्वस्त किया बुमराह का रिकॉर्ड, बने पहले भारतीय

ICC Rankings: भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैकिंग में इतिहास रच दिया है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

ICC Rankings: भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैकिंग में इतिहास रच दिया है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Varun Chakaravarthy

Varun Chakaravarthy

ICC Rankings: टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी रैकिंग में इतिहास रच दिया है. दरअसल वरुण चक्रवर्ती ICC टी20 गेंदबाजी रैकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. ICC की ओर से जारी ताजा टी20 गेंदबाजी रैकिंग में चक्रवर्ती को 818 रेटिंग मिले हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा रेटिंग पाने के मामले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि वरुण चक्रवर्ती इस वक्त ICC टी20 गेंदबाजी रैकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं. 

Advertisment

वरुण चक्रवर्ती ने ICC टी20 रैकिंग में बनाया कीर्तिमान

वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अब तक खेले गए तीनों मैचों में 2-2 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. उन्होंने शानदार इकॉनामी रेट से गेंदबाजी की है, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी रैकिंग में हुआ हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 

जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

ICC टी20 गेंदबाजी रैकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने का रिकॉर्ड अब तक भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के पास था. बुमराह को साल 2017 में कुल 738 रेटिंग मिली थी, लेकिन अब वरुण चक्रवर्ती ने उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. अब वो आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैकिंग में 800 से ज्यादा रेटिंग पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 Auction: नीलामी के 40% पैसे ले गए ये 5 खिलाड़ी, एक ने अनसोल्ड होने के बाद की बंपर कमाई

कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को हुआ फायदा

भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को ICC टी20 बॉलिंग रैकिंग में फायदा हुआ है. अर्शदीप सिंह 4 स्थान की छलांग लगाते हुए 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि कुलदीप यादव ने एक स्थान की छलांग लगाई है और 23वें नंबर पर पहुंचे हैं. वरुण चक्रवर्ती टॉप-10 में एक मात्र भारतीय गेंदबाज हैं. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: दुनिया के इन 5 खतरनाक ऑलराउंडर्स पर ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश, KKR, SRH, और PBKS ने लुटाए कड़ोरों रुपये

ICC Rankings Varun Chakaravarthy
Advertisment