वैभव सूर्यवंशी के शतक की बदौलत, इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में धोया

आयुष म्हात्रे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया अंडर-19 टीम ने कमाल करते हुए पहला यूथ टेस्ट जीत लिया. जिसमें वैभव सूर्यवंशी के शतक ने अहम भूमिका निभाई.

आयुष म्हात्रे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया अंडर-19 टीम ने कमाल करते हुए पहला यूथ टेस्ट जीत लिया. जिसमें वैभव सूर्यवंशी के शतक ने अहम भूमिका निभाई.

author-image
Raj Kiran
New Update
Vaibhav Suryavanshi's century help India Under-19 beat Australia

वैभव सूर्यवंशी के शतक की बदौलत, इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में धोया Photograph: (X)

IND19 vs AUS19: ब्रिस्बेन में इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच पहला यूथ टेस्ट गुरुवार, 2 अक्टूबर को समाप्त हुआ. इस मैच में इंडिया विजयी रही. करीब ढाई दिनों तक चले मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पारी और 58 रनों के विशाल अंतर से रौंद दिया. वैभव सूर्यवंशी उनकी जीत के हीरो रहे. जिन्होंने पहली पारी में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया था. 

Advertisment

इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

पहले यूथ टेस्ट में टॉस ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के पक्ष में रहा. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई कंगारू टीम ने पहली पारी में 243 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए स्टीवन होगन ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. इंडिया की गेंदबाजी इस मैच में काफी शानदार रही. दीपेश दीपेंद्रन ने पंजा खोला. वहीं किशन कुमार भी 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

जवाब में इंडिया अंडर-19 ने वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी के शतकों की बदौलत पहली पारी में 428 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. उन्हें 185 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया. पूरी टीम 49.3 ओवर में 127 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. आर्यन शर्मा ने 43 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली. 

इंडिया के लिए दीपेश दीपेंद्रन और खिलन पटेल ने 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं किशन कुमार और अनमोलजीत सिंह के खाते में दो-दो विकेट आए. इंडिया की अंडर-19 टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आना पड़ा. उन्होंने पारी और 58 रनों से मैच अपनी झोली में डाल लिया.

ये भी पढ़ें: लंच से ठीक पहले कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज को दिया पांचवां झटका, शे होप को किया चारों खाने चित

वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो

वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में इंडिया की जीत के हीरो रहे. बिहार के 14 वर्षीय बैटर ने पहली पारी के दौरान 78 गेंदों पर शतक जड़ने समेत 113 रनों की पारी खेली. उन्होंने शुरुआती झटकों के बाद इंडिया को संभाला. साथ ही एक बड़े स्कोर का आधार भी दिया. उनके अलावा वेदांत त्रिवेदी के बल्ले से भी 140 रनों की पारी आई.

ये भी पढ़ें: पहले टेस्ट में बैकफुट पर वेस्टइंडीज, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

IND19 vs AUS19 India U19 vs Australia U19 India U19 Vaibhav Suryavanshi Australia U19 Vaibhav Suryavanshi News vaibhav suryavanshi century vaibhav suryavanshi
Advertisment