/newsnation/media/media_files/2025/09/24/vaibhav-suryavanshi-2025-09-24-18-23-34.jpg)
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा सालों पुराना रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया कारनामा Photograph: (X)
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. वह इंडिया अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं. जो कंगारुओं के साथ 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेल रही है. बीते 24 सितंबर को इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला आयोजित किया गया.
ब्रिस्बेन में आयोजित इस मैच में इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 51 रनों के अंतर से पराजित कर दिया. वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
वैभव सूर्यवंशी ने खेली धमाकेदार पारी
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध इंडिया अंडर-19 टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी थी. सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आते ही विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी. 14 वर्षीय खिलाड़ी ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पूरा किया.
आउट होने से पहले इस खिलाड़ी ने 68 गेंदों का सामना करके 70 रन जड़े. वैभव का स्ट्राइक रेट इस दौरान करीब 103 का रहा था. युवा खिलाड़ी की विस्फोटक पारी में 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. साथ ही उनके बल्ले से 5 चौके भी निकले.
ये भी पढ़ें: IND19 vs AUS19: इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीती सीरीज, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो
14 वर्षीय ने सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
बिहार के गौरव व होनहार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने बेहद कम उम्र में विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है. एक ऐसी जगह से आकर, जहां से अधिक क्रिकेटर नहीं आते, वैभव ने बड़ा मुकाम हासिल किया. आईपीएल 2025 में इस खिलाड़ी ने केवल 35 गेंदों पर शतक ठोक सनसनी मचा दी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे इतिहास का सबसे तेज (52) शतक जड़ा.
अब बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर एक और बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है. उनके नाम अब यूथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के दर्ज हो गए हैं. वैभव सूर्यवंशी ने कुल 41 सिक्स लगाए हैं. उन्होंने भारत के ही एक अन्य क्रिकेटर उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड तोड़ा. जिनके नाम यूथ वनडे में 38 सिक्स हैं.
इस दिन खेलने उतरेंगे अगला मुकाबला
वैभव सूर्यवंशी अब शुक्रवार 26 सितंबर को खेलते हुए नजर आएंगे. जब इंडिया अंडर-19 का सामना तीसरे यूथ वनडे में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के साथ होगा. ब्रिस्बेन इस मुकाबले की मेजबानी करेगा.
ये भी पढ़ें: INDA vs AUSA: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की हालत खराब, 420 रनों के जवाब में 194 पर हुई ऑलआउट