/newsnation/media/media_files/2025/06/27/vaibhav-suryavanshi-score-48-runs-in-just-19-balls-2025-06-27-20-00-21.jpg)
vaibhav suryavanshi score 48 runs in just 19 balls Photograph: (Social Media)
Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए एक शानदार पारी खेल दी है. अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए वैभव ने पहले वनडे मैच में सिर्फ 19 गेंदों पर एक धुआंधार पारी खेली और आईपीएल के बाद अब इंग्लैंड में भी अपने नाम का डंका बजा दिया है.
वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी
भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच पहला वनडे मैच काउंटी ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में ओपनिंग करने आए वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप हुई. जहां, वैभव ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली.
उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 48 रन बना दिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 252.63 का रहा. अगर आप वैभव की पारी पर गौर करें, तो उन्होंने 48 रन बनाए, जिसमें से 42 रन तो बाउंड्री से ही बनाए हैं. इसके बाद से ही हर तरफ वैभव की तूफानी बल्लेबाजी की चर्चा चारों तरफ हो रही है.
वैभव सूर्यवंशी ने की बॉलिंग
Vaibhav Suryavanshi bowling #vaibhavsuryavanshi#indvsenglivepic.twitter.com/CrcDXjz83r
— Riccionso (@riccionso) June 27, 2025
इस मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, युवा इंग्लिश टीम ने 42.2 ओवरों में 174 रन बनाए और ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से कनिष्क चौहान ने 3 विकेट लिए. जबकि हेनिल पटेल, आरएस एम्ब्रिस और मोहम्मद एहसान ने 2-2 विकेट लिए. आपको बता दें, इस दौरान 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने भी एक ओवर बॉलिंग की, जिसमें सिर्फ 2 रन खर्च किए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया को हर हाल में सुधारनी होगी अपनी ये कमी, वरना एजबेस्टन टेस्ट में हार पक्की!
ये भी पढ़ें: पापा पोंटिंग से भी उम्दा बैटिंग कर रहा है बेटा! वायरल वीडियो में देखें कैसे छोटी सी उम्र में लगा रहा है क्लासी शॉट्स