/newsnation/media/media_files/2025/06/27/indian-cricket-team-should-improve-their-fielding-for-ind-vs-eng-2nd-test-2025-06-27-19-30-50.jpg)
indian cricket team should improve their fielding for IND vs ENG 2nd test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से खेला जाएगा. ये मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. सीरीज के पहले मुकाबले में गिल एंड कंपनी को 5 विकेट से मिली शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. ये बात किसी से छिपी नहीं रही कि टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार की एक बड़ी वजह टीम की खराब फील्डिंग थी, जिसे अगले मैच में सुधारना भारत के लिए बेहद जरूरी होने वाला है.
टीम ने छोड़े 9 कैच
लीड्स में भारतीय क्रिकेट टीम की हार का मुख्य कारण लचर गेंदबाजी के अलावा खराब फील्डिंग भी रही. मैच में टीम इंडिया ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 9 कैच टपकाए. पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3, किए कैच तो बहुत आसान थे. पहली पारी में शतक लगाने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल तो मानो हाथों में मक्खन लगाकर फील्डिंग कर रहे थे, यशस्वी ने पूरे मैच में कुल 4 कैच ड्रॉप किए.
अब दिखाना होगा दम
अब टीम इंडिया को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कमबैक करना है तो हर हाल में एजबेस्टन में दम दिखाना होगा. मैच से पहले खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में फील्डिंग का अभ्यास करना होगा. टीम के साथ-साथ फील्डिंग कोच टी दिलीप को भी खिलाड़ियों के साथ कमर कसनी होगी. इस बात में कोई शक नहीं है कि अगर लीड्स में भारत 6 कैच ना छोड़ता, तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था.
टीम का रिकॉर्ड खराब
एजबेस्टन में अब तक भारत के लिए इंग्लैंड का ऐसा किला बना हुआ है, जिसे उसने कभी भी फतेह नहीं किया है. जी हां, बर्मिंघम में आज तक टीम इंडिया एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. आंकड़ों की बात करें, तो बर्मिंघम के मैदान पर भारत ने कुल 8 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक टेस्ट ड्रॉ रहा है और 7 मैच टीम ने हारे हैं. टीम इंडिया ने यहां पिछला टेस्ट मैच साल 2022 में खेला था, जिसमें जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: विराट, रोहित, धोनी तीनों की कमाई नहीं है उतनी, जितनी रोनाल्डो की सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट से हो रही
ये भी पढ़ें: धोनी, विराट या रोहित, इस भारतीय क्रिकेटर की वाइफ है सबसे ज्यादा रईस