/newsnation/media/media_files/2025/06/27/who-is-most-richest-cricketer-wife-ms-dhoni-anushka-sharma-and-virat-kohli-2025-06-27-14-29-29.jpg)
who is most richest cricketer wife ms dhoni anushka sharma and virat kohli Photograph: (Social Media)
भारतीय क्रिकेटर्स की कमाई के बारे में हम तो हम सभी जानते हैं कि वह ना केवल सैलरी बल्कि एडवरटाइजमेंट, एंडॉर्समेंट, सोशल मीडिया आदि से खूब कमाई करते हैं. मगर, इस आर्टिकल में हम क्रिकेटर्स की कमाई के बारे में नहीं बल्कि क्रिकेटर्स की वाइफ की कमाई के बारे में और उनकी नेट वर्थ के बारे में जानेंगे. ज्यादातर क्रिकेटर्स की वाइफ के अपने खुद के बिजनेस हैं, जिससे वह मोटी कमाई करती हैं. तो आइए जानते हैं कि एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसकी वाइफ की नेट वर्थ सबसे अधिक है.
रितिका सजदेह
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी 2015 में हुई. रितिका अक्सर रोहित को सपोर्ट करने स्टेडियम में नजर आती हैं. ऐसे में कई लोगों को लगता है कि वह शायद अब कुछ नहीं करती. लेकिन, आपको बता दें, रितिका पेशे से एक स्पोर्ट्स मैनेजर हैं.
जी हां, रोहित शर्मा की मैनेजर रितिका ही हैं. शादी के बाद से ही रोहित शर्मा के ब्रांड एंडॉर्समेंट और कॉन्ट्रैक्ट की देखरेख कर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो रितिका की नेट वर्थ 10 करोड़ रुपये के करीब है.
साक्षी धोनी
भारतीय टीम को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह कहीं भी घूमने जाती हैं, तो फोटोज पोस्ट करती हैं. उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटीज के जरिए फैंस को माही की भी खबर मिलती रहती है. इसके अलावा साक्षी धोनी की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो साक्षी की कुल नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये तक है. आपको बता दें, इस कंपनी का नाम 'धोनी इंटरटेनमेंट' है.
अनुष्का शर्मा
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. मगर, शादी के बाद से ही उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और वह फिलहाल पति और बच्चों के साथ लंदन में रह रही हैं. हालांकि, अनुष्का एंडॉर्समेंट, प्रोडक्शन हाउस और भी कई जरियों से मोटी कमाई करती हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि यदि साक्षी धोनी, रितिका सजदेह से तुलना करें, तो अनुष्का सबसे अमीर हैं, क्योंकि उनकी नेट वर्थ 250 करोड़ से भी अधिक है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कितनी तारीख से खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच, नोट कर लीजिए डेट और टाइम