/newsnation/media/media_files/2025/06/27/ind-vs-eng-2nd-test-when-will-play-here-are-details-about-date-and-time-2025-06-27-12-49-01.jpg)
IND vs ENG 2nd test when will play here are details about date and time Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अगले मैच में टीम इंडिया मजबूती से वापसी कर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. तो आइए आपको अगले यानि भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की डेट, वेन्यू और टाइमिंग के बारे में बताते हैं.
कितनी तारीख से खेला जाएगा IND vs ENG टेस्ट मैच?
भारत और इंग्लैंड की बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 2 जुलाई से होगी. पहला मैच 20-24 जून के बीच खेला गया था यानि एक सप्ताह के अंतर में दूसरा टेस्ट खेला जएगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है.
Goodbye Leeds 👋
— BCCI (@BCCI) June 26, 2025
Hello Birmingham 📍#TeamIndia | #ENGvINDpic.twitter.com/iAJ5gSmCgc
भारत को मिली थी 5 विकेट से हार
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला गया था. जहां, भारत की ओर से 5 बल्लेबाजों ने शतक लगाया, जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में फाइफर लिया और फिर भी भारत उस मैच को हार गया. वाकई ये निराशाजनक रहा. टीम इंडिया ने लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबानों ने सिर्फ 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
दूसरे मैच की प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बदलाव
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जा रही है, ऐसे में कुलदीप की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि कुलदीप को शार्दुल ठाकुर या फिर प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मौका मिल सकता है. इसके अलावा बल्लेबाजी में बदलाव होने के चांसेस कम दिख रहे हैं. वैसे तो पिछले मैच में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन फ्लॉप हुए थे, मगर उनके ड्रॉप होने के चांसेस भी कम हैं. ऐसे में एकमात्र बदलाव के तौर पर कुलदीप की एंट्री हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Rinku Singh: बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने जा रहे रिंकू ने कितनी की है पढ़ाई? जानकर नहीं होगी यकीन
ये भी पढ़ें: SL vs BAN: पथुम निसंका ने लगातार दूसरी बार दोहरा शतक जड़ने का मौका गंवाया, मैराथन पारी खेलकर हुए आउट