/newsnation/media/media_files/2025/06/27/cristiano-ronaldo-new-contract-income-comparison-with-ms-dhoni-rohit-sharma-virat-kohli-2025-06-27-15-05-05.jpg)
Cristiano ronaldo new contract income comparison with ms dhoni rohit sharma virat kohli Photograph: (Social Media)
फुटबॉल जगत में अपना लोहा मनवाने वाले फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो वैसे तो हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं, मगर अभी उनके चर्चा में आने की वजह है उनका लेटेस्ट कॉन्ट्रैक्ट. सऊदी अरब के क्लब अल नासर के साथ करार अगले 2 सालों तक बढ़ गया है. वो 2027 तक इसी क्लब के साथ रहेंगे. रोनाल्डो को अगले 2 सालों में इतना पैसा मिलने वाला है जिसे जानकर आपको झटका लगने वाला है और ये कहना भी गलत नहीं होगा कि हमारे भारतीय क्रिकेटर्स विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी सालाना जितनी कमाई करते हैं, उससे कई गुना अधिक रोनाल्डो को इस कॉन्ट्रैक्ट से मिलने वाले हैं.
रोनाल्डो को मिलने वाले हैं कितने पैसे?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सऊदी अरब के क्लब अल नासर के साथ कॉन्ट्रैक्ट को 2 साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. रोनाल्डो को इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत लगभग 2000 करोड़ (178 मिलियन पाउंड) मिलने वाले हैं. उनका साइनिंग बोनस पहले साल 264.6 करोड़ रुपये (24.5 मिलियन पाउंड) और दूसरे साल 410.4 करोड़ रुपये (38 मिलियन पाउंड) होगा. रोनाल्डो को सऊदी प्रो लीग जीतने का बोनस 8 मिलियन पाउंड यानि 86.4 करोड़ रुपये होगा. इसके अलावा एशियन चैंपियंस लीग जीतने का बोनस 6.5 मिलियन पाउंड यानि 70.2 करोड़ रुपये होगा.
रोनाल्डो यदि गोल्डन बूट जीतते हैं तो उन्हें 4 मिलियन पाउंड यानि 43.2 करोड़ रुपये मिलेंगे. यही नहीं उन्हें हर गोल करने पर पहले साल में 86.4 लाख रुपये और दूसरे साल 1 करोड़ से ज्यादा रुपये मिलेंगे. इतना ही नहीं गोल करने में मदद कराने की सूरत में उन्हें पहले साल 43.2 लाख रुपये और दूसरे साल 50 लाख रुपये से ज्यादा पैसे मिलेंगे.
A new chapter begins. Same passion, same dream. Let’s make history together. 🟡🔵 pic.twitter.com/JRwwjEcSZR
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) June 26, 2025
क्लब में मिलेगी हिस्सेदारी और प्राइवेट जेट का खर्चा
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सबसे अमीर क्लब में शुमार अल नासर में 15 फीसदी हिस्सेदारी भी मिलेगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो उसकी रकम 356.4 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है. यही नहीं उनकी स्पॉन्सरशिप डील 648 करोड़ रुपये के करीब होगी. इतने पैसे मिलने के अलावा क्लब अपने स्टार कोप्राइवेट जेट पर खर्च करने के लिए 43.2 करोड़ रुपये भी देगा. हालांकि, क्लब या फुटबॉलर की ओर से कमाई को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
Cristiano Ronaldo's reported new Al Nassr contract is BONKERS:
— talkSPORT (@talkSPORT) June 26, 2025
💰 £178M per year
✍️ £24.5M signing bonus (increases to £38M in second year)
🇸🇦 £8M bonus if Al Nassr win the Saudi Pro League
🏆 £6.5M bonus if Al Nassr win the Asian Champions League
👟 £4M bonus for winning the… pic.twitter.com/97fDratrCP
धोनी, विराट और रोहित की कितनी है कमाई?
रोनाल्डो की कमाई देखकर जरूर आपके जहन में ख्याल आया होगा कि कमाई के मामले में तो भारतीय क्रिकेटर्स इनसे अभी काफी पीछे हैं. एमएस धोनी की बात करें, तो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके माही आईपीएल ही खेलते हैं, जिससे वह 4 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2024 में धोनी ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसमें उनकी एंडॉर्समेंट और एडवरटाइजमेंट की इनकम भी शामिल थी.
बात करें, विराट कोहली की तो उन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी RCB की तरफ से 21 करोड़ रुपये मिल रहे हैं और बीसीसीआई से 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि विराट एक साल में 300 से 400 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.
रोहित शर्मा को भी बीसीसीआई से 7 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं और IPL फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस उन्हें 16.30 करोड़ रुपये देती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित सालाना 218 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. अब अगर आप विराट, रोहित और धोनी की सालाना कमाई को जोड़े तो ये लगभग 630 करोड़ रुपये होते हैं, जो रोनाल्डो को मिले सऊदी अरब के क्लब अल नासर से मिलने वाली रकम से आधे भी नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: धोनी, विराट या रोहित, इस भारतीय क्रिकेटर की वाइफ है सबसे ज्यादा रईस
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कितनी तारीख से खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच, नोट कर लीजिए डेट और टाइम