/newsnation/media/media_files/2025/06/27/ricky-ponting-son-fletcher-ponting-batting-video-viral-on-social-media-2025-06-27-19-04-14.jpg)
ricky ponting son Fletcher Ponting batting video viral on social media Photograph: (Social media)
Ricky Ponting Son Video Viral: क्रिकेट की दुनिया में जब भी खतरनाक बल्लेबाज और शानदार कप्तान की बात होगी, तो उस चर्चा में रिकी पोंटिंग का नाम अदब से लिया जाएगा. लेकिन, अब उनका बेटा क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने की ओर बढ़ रहा है. पोंटिंग के बेटे फ्लेचर की उम्र महज 9 साल है, मगर उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप उसकी बैटिंग देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि ये भी अपने पापा की तरह क्रिकेट का सूरमा बनने की ताकत रखता है.
रिकी पोंटिंग के बेटे के बैटिंग का वीडियो वायरल
ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज और सबसे सफल कप्तान रहे रिकी पोंटिंग का बेटा भी क्रिकेट के मैदान पर उतर आया है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पोंटिंग अपने बेटे फ्लेमिंग को क्रिकेट के गुण सिखाते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, उनके साथ ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू शॉट भी फ्लेचर की बल्लेबाजी की तारीफ करते दिख रहे हैं.
सबसे पहले ये वीडियो वॉशिंगटन फ्रीडम ने शेयर किया था. ये मेजर लीग क्रिकेट की टीम है, मौजूदा समय में जिसके हेड कोच रिकी पोंटिंग हैं. फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘क्यूटनेस ओवरलोड, जूनियर पॉन्टिंग नेट्स में.’
Cuteness overload - Jr. Ponting in the nets 😍#FreedomExpress#MLC2025 | @RickyPontingpic.twitter.com/lXQCpV6Cwb
— Washington Freedom (@WSHFreedom) June 26, 2025
टॉप-2 में है रिकी पोंटिंग की टीम
कई फ्रेंचाइजी लीगों में रिकी पोंटिंग बतौर कोच काम कर रहे हैं, जिसमें से एक है वॉशिंगटन फ्रीडम. पोंटिंग की टीम वॉशिंगटन फ्रीडम की बात की जाए, तो उन्होंने इस सीजन अब तक इस टीम ने कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में टीम ने जीत अपने नाम की है जबकि एक मैच वो हार चुके हैं. फ्रेंचाइजी एमएलसी 2025 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है. 27 जून को पिछले मैच में इनका सामना लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स से हुआ था, जहां 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK मैच से 2 दिन पहले होटल में कैद होकर रह गई थी टीम इंडिया, खुद कप्तान रोहित शर्मा ने अब किया खुलासा
ये भी पढ़ें: 'सब बोलते हैं बैटिंग खराब है कोई नहीं बोलता बॉलिंग अच्छी है', मिचेल स्टार्क ने क्यों दिया विवादित बयान