/newsnation/media/media_files/2025/06/27/rohit-sharma-reveal-team-india-was-under-a-security-threat-2-days-before-ind-vs-pak-match-in-t20-world-cup-2024-2025-06-27-18-01-01.jpg)
rohit sharma reveal team india was under a security threat 2 days before ind vs pak match in T20 World Cup 2024 Photograph: (Social media)
Rohit Sharma Statement: साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने खिताबी जीत दर्ज की थी. मगर, उस टूर्नामेंट को लेकर पूर्व टी-20 कैप्टन रोहित शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से 2 दिन पहले ही टीम को होटल में ही कैद होकर रहना पड़ा, क्योंकि टीम को धमकी मिली थी.
क्या बोले रोहित शर्मा?
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि जब-जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आती हैं, तब-तब रोमांच अलग ही लेवल पर होता है.
जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में बात की और बताया, ‘भारत- पाकिस्तान मैच से पहले हम लोगों को बताया गया था कि हमें धमकी मिली है. इसलिए मैच से 2 दिन पहले हमें होटल से बाहर जाने के लिए मना किया गया था. कोई भी खिलाड़ी होटल से बाहर नहीं जा सकता था और उसके बाद से तो मानो माहौल ही बदल गया था. हम लोग खाने का ऑर्डर दे रहे थे. पूरा होटल ऐसा खचाखच भरा हुआ था कि वहां चलने के लिए भी जगह नहीं थी. फैंस, मीडिया सब लोग वहां मौजूद थे. तब आपको समझ में आता है कि ये कोई नॉर्मल मैच नहीं, कुछ स्पेशल होने वाला है. जैसे ही हम स्टेडियम के पास पहुंचे इंडियन फैंस और पाकिस्तानी फैंस डांस कर रहे थे और सभी लोग बहुत खुश थे.’
अहसास ही होता है अलग
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक लो स्कोरिंग मैच में मात दी थी. वो वाकई एक यादगार मैच था, क्योंकि पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया सिर्फ 113 रन ही बोर्ड पर लगा पाई थी. मगर, भारतीय गेंदबाजों ने जिम्मेदारी संभाली और भारत को जीत दिलाई. जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए थे, तो वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए थे. अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने भी 1-1 विकेट चटकाए थे.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर रोहित ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए कई मैच में मैंने हिस्सा लिया है. मुझे तो अब गिनती भी याद नहीं है लेकिन मैच से पहले की एनर्जी और एहसास सच में काफी अलग रहता है. इसकी तुलना नहीं की जा सकती.’
ये भी पढ़ें:'सब बोलते हैं बैटिंग खराब है कोई नहीं बोलता बॉलिंग अच्छी है', मिचेल स्टार्क ने क्यों दिया विवादित बयान