/newsnation/media/media_files/2025/06/27/mitchell-starc-statement-says-when-wicket-falling-people-says-bad-batting-not-saying-its-good-bowling-wi-vs-aus-2025-06-27-17-50-49.jpg)
Mitchell starc statement says when wicket falling people says bad batting not saying its good bowling wi vs aus Photograph: (Social Media)
Mitchell Starc Statement: ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां खेले जा रहे बारबाडोज टेस्ट मैच में अभी 2 ही दिन का खेल हुआ है 24 विकेट गिर चुके हैं. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में बात खराब बल्लेबाजी की बात हो रही है. इसी पर प्रहार करते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बयान दिया है, जो क्रिकेट फैंस को सोचने पर मजबूर कर देगा कि खेल में बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान होता है, जबकि अच्छी गेंदबाजी करने पर भी कोई उसके बारे में बात नहीं करता.
क्या बोले मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मिचेल स्टार्क ने बयान देकर कहा कि विकेट गिरने पर कहा जाता है कि बैटिंग खराब हुई, कोई अच्छी गेंदबाजी की तारीफ नहीं करता.
मिचेल स्टार्क ने पत्रकारों से कहा, 'मुझे ये फनी लगता है कि जब मैच में कुछ दिनों तक विकेट गिरते हैं तो लोग बस यही कहते हैं कि यह खराब बैटिंग है और अच्छी बॉलिंग नहीं है. तो शायद यही कह दें कि यह अच्छी गेंदबाजी है. यह स्पष्ट रूप से एक दिलचस्प विकेट है, जिसमें खाली पैच हैं और कुछ घास वाले पैच हैं. कुछ बल्लेबाजों की बातें सुनकर, उन्हें ऐसा लगता है कि यह एक ऐसा विकेट है जिस पर आप कभी भी खुलकर नहीं खेल सकते. यह स्पष्ट रूप से 2 दिनों में बल्लेबाजी के लिए कठिन रहा है.'
बताते चलें, इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. इसी का तो नतीजा रहा कि दोनों में से कोई भी टीम 65 ओवर तक बैटिंग भी नहीं कर पाई.
ऑस्ट्रेलिया के पास है 84 रनों की लीड
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोज में खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 180 पर ऑलआउट हो गई, फिर वेस्टइंडीज की टीम 190 पर ऑलआउट हुई, दूसरे दिन के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 92/4 के स्कोर पर है और उसके पास 84 रनों की लीड है. कंगारू टीम मेजबानों को कितना टारगेट देती है.
ये भी पढ़ें: विराट, रोहित, धोनी तीनों की कमाई नहीं है उतनी, जितनी रोनाल्डो की सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट से हो रही
ये भी पढ़ें: धोनी, विराट या रोहित, इस भारतीय क्रिकेटर की वाइफ है सबसे ज्यादा रईस