/newsnation/media/media_files/2025/12/04/vaibhav-suryavanshi-2025-12-04-19-58-18.jpg)
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जब भी मैदान पर उतरते हैं तो सभी की नजरें उनपर होती है. वैभव ने अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में गोवा के खिलाफ मैच में भी बल्लेबाजी के आक्रामक पारी खेली. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 46 रनों की तूफानी पारी खेली. हालांकि उनकी टीम बिहार को गोवा के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
वैभव सूर्यवंशी ने टीम को दिलाई तेज शुरुआत
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में एलीट ग्रुप-बी में बिहार और गोवा के बीच कोलकाता के जाधवपुर यूर्निवर्सिटी कैंपस में मुकाबला खेला गया. इस मैच में गोवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. बिहार के लिए वैभव सूर्यवंशी और कप्तान शकीबुल गनी ओपनिंग करने उतरे. दोनों ओपनर्स ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई.
वैभव सूर्यवंशी ने खेली 46 रनों की पारी
वैभव सूर्यवंशी ने इस दौरान गोवा की ओर से खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ भी आक्रामक बल्लेबाजी की. हालांकि वैभव सूर्यवंशी अपनी पारी को बड़ी नहीं कर पाए और 25 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. वैभव ने 184 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
Vaibhav Suryavanshi in SMAT :
— VIKAS (@Vikas662005) December 4, 2025
- 44(25), 108*(61), 5(7), 13(9) & 14(4). pic.twitter.com/IcXMvApAoJ
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की वजह से बदलना पड़ा टी20 मैच का वेन्यू, जाने क्या है पूरा मामला
बिहार की टीम हारी पांचवा मैच
बिहार के दिए 181 रनों की लक्ष्य को गोवा की टीम ने 19.5 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. गोवा के कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने 46 गेंदों पर 79 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि कश्यप भाखले ने 49 गेंदों पर 64 रनों का योगदान दिया. इस हार के बाद बिहार की टीम के लिए अब अगले दौर में अपनी जगह बनाना काफी मुश्किल लग रहा है. बिहार की टीम ग्रुप-बी में अब तक 5 मुकाबले खेली है और सभी मैचों में हार का सामना किया है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 3rd ODI: विशाखापत्तनम में पिछली बार 10 विकेट से हारा था भारत, अब साउथ अफ्रीका ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us