Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की वजह से बदलना पड़ा टी20 मैच का वेन्यू, जाने क्या है पूरा मामला

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में हार्दिक का फैंस के बीच क्रेज को देखते हुए मैच के वेन्यू में बदलाव करना पड़ा है.

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में हार्दिक का फैंस के बीच क्रेज को देखते हुए मैच के वेन्यू में बदलाव करना पड़ा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Hardik Pandya

Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या समेत कई स्टार खिलाड़ी इन दिनों घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक (Syed Mushtaq Ali Trophy) अली ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आ रहे हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या का फैंस के बीच क्रेज ऐसा है कि बड़ौदा और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मैच का वेन्यू बदलना पड़ गया है. चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है. 

Advertisment

हार्दिक पांड्या का क्रेज देखते हुए मैच हुआ ट्रांसफर

हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ इकट्ठा रही है. इतना ही नहीं फैंस प्रैक्टिस सेशन के बाहर भी इकट्ठा हो रहे हैं, जिसकी वजह से सुरक्षा की बढ़ती जरूरतों के चलते बड़ौदा और गुजरात के मैच को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में ट्रांसफर कर दिया गया है. हार्दिक पांड्या को देखने के लिए उड़मी भारी भीड़ की वजह से यह फैसला लिया गया है.  भारी भीड़ 

क्रिकेट एसोसिएसन अधिकारिकों के मुताबिक प्रैक्टिस की जगह, टीम होटल और टिकट काउंटरों के बाह फैंस की भारी भीड़ देखी गई. यह सामान्य घरेलू टूर्नामेंट में की तुलना में कई गुना ज्यादा है. आयोजकों का मानना है कि फैंस की ये आसाधारण भीड़ सिर्फ हार्दिक पांड्या को देखने के लिए उमड़ रही है. यही वजह है कि मैच को राजीव गांधी स्टेडियम में ट्रांसफर किया गया. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: 358 रन बनाने के बावजूद क्यों हुई टीम इंडिया की हार? ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही

बड़ौदा और गुजरात मैच में भारी संख्या में फैंस के आने की उम्मीद

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में इंटरनेशनल और आईपीएल के मैच खेले जाते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद का ये होम ग्राउंड है. यहां की सुरक्षा व्यवस्था अच्छा है और स्टेडियम की झमता भी ज्यादा है. ऐसे में भीड़ को संभालने का यह मैदान एक अच्छा विकल्प है. अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बड़ौदा और गुजरात के मैच में भारी संख्या में फैंस को आने की उम्मीद है. वहीं फैंस चाहेंगे कि हार्दिक साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में अच्छी तैयारी के साथ उतरें, जिसका फायदा टीम इंडिया को हो. 

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट खेलने की जताई इच्छा, जानिए कब और कहां खेला जा सकता है मैच

hardik pandya syed mushtaq ali trophy
Advertisment