रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट खेलने की जताई इच्छा, जानिए कब और कहां खेला जा सकता है मैच

रोहित शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की भी इच्छा जाहिर की है. रोहित अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं, ऐसे में मैच अभ्यास जारी रखने के लिए वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलना चाहते हैं.

रोहित शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की भी इच्छा जाहिर की है. रोहित अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं, ऐसे में मैच अभ्यास जारी रखने के लिए वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलना चाहते हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट खेलने की जताई इच्छा, जानिए कब और कहां खेला जा सकता है मैच

रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट खेलने की जताई इच्छा, जानिए कब और कहां खेला जा सकता है मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. हालांकि वह आईपीएल में अभी भी सक्रिय है. इस बीच अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की भी इच्छा जाहिर की है. रोहित अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं, ऐसे में मैच अभ्यास जारी रखने के लिए वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलना चाहते हैं. हिटमैन कब और कहां खेलते हुए नजर आ सकते हैं? आइए आपको बताते हैं. 

Advertisment

रोहित शर्मा खेलना चाहते हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की इच्छा जाहिर की है. भारत का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जारी है, मुंबई ने अबतक खेले गए सभी 4 मैचों में जीत दर्ज की है. उनका नॉक-आउट स्टेज में जाना तय है. 12 दिसंबर से सुपर लीग स्टेज शुरू हो जाएगी, इस दिन रोहित शर्मा मैदान पर उतर सकते हैं. हालांकि वह किस टीम के खिलाफ खेलेंगे यह अभी तय नहीं हुआ है. 

यह भी पढ़ें - IND vs SA: 358 रन बनाने के बावजूद क्यों हुई टीम इंडिया की हार? ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मुंबई

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप-ए में मुंबई, आंध्रा, केरल, विदर्भ, असम, रेलवेज, छत्तीसगढ़ और ऑडिशा शामिल है. मुंबई की टीम ने अबतक 4 मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है. उनका नॉक-आउट स्टेज में जाना लगभग तय है.  टूर्नामेंट में 4 ग्रुप है, हर ग्रुप की टॉप टीम और 3 रनर अप अगले चरण में जाएंगे. ऐसे में मुंबई किस टीम के खिलाफ खेलेगी ये अभी तय नहीं हो पाया है. 

रोहित शर्मा का शानदार टी20 रिकॉर्ड 

रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, उन्होंने भारत के लिए 159 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 4231 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 140 के स्ट्राइक-रेट के साथ 4231 रन बनाए हैं. इसके अलावा आईपीएल की 267 पारियों में उन्होंने 7046 रन बनाए हैं. इसमें 47 फिफ्टी और 2 शतक भी शामिल है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में  दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. 

यह भी पढ़ें - टीम इंडिया के खिलाड़ी ने अचानक लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, IPL 2025 ऑक्शन का नहीं होगा हिस्सा

Rohit Sharma
Advertisment