/newsnation/media/media_files/2025/12/03/mohit-sharma-2025-12-03-19-20-04.jpg)
Mohit Sharma
Mohit Sharma Retirement: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मोहित शर्मा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2015 में खेला था. हालांकि वो लगातार आईपीएल खेल रहे थे, लेकिन मोहित शर्मा आईपीएल भी नहीं खेलेंगे. आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था.
मोहित शर्मा ने किया संन्यास का ऐलान
मोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक बड़ा-चौड़ा पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी रिटायरमेंट की जानकारी दी. मोहित शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा, आज मैं पूरे दिल से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करता हूं. हरियाणा की तरफ से मेरे खेलने की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद भारतीय टीम की जर्सी पहनने का मौका मिला और फिर मैं आईपीएल भी खेला.
मोहित शर्मा ने आगे लिखा, "मेरे लिए यह सफर किसी सपने के सच होने से कम नहीं है. मेरे करियर की रीढ बनने के लिए हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन का बहुत-बहुत धन्यवाद. अनिरुद्ध सर का भी बहुत-बहुत आभार, जिनके निरंतर मार्गदर्शन ने मेरे जीवन को इस तरह आकार दिया कि शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है." बीसीसीआई, मेरे कोच, मेरे साथी खिलाड़ी, आईपीएल टीमें, सहयोगी स्टाउ और मेरे सभी दोस्तों को उनके प्यार और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद. मेरी वाइफ का भी स्पेशल थैंक्यू, जिन्होंने हमेशा मेरे मिजाज और गुस्से को संभाला और हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया. मैं खेल की नए तरीकों से सेवा करने के लिए उत्सुक हूं.
ऐसा रहा है मोहित शर्मा का करियर
मोहित शर्मा ने भारत के लिए 26 वनडे मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 32.9 के औसत से कुल 31 विकेट हासिल किए हैं. वनडे में मोहित का बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट लेना है. वहीं मोहित शर्मा ने कुल 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 30.83 की औसत से 6 विकेट चटकाए हैं.
मोहित शर्मा की आईपीएल करियर की बात करें तो वो चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स इन 4 टीमों के लिए खेले हैं. मोहित शर्मा आईपीएल में 120 मुकाबले खेले हैं और 26.22 की औसत से कुल 134 विकेट अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SA T20I Squad: रिंकू सिंह की क्या हो गई टीम इंडिया से छुट्टी? लंबे वक्त बाद टी20 स्क्वाड से हुए बाहर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us