/newsnation/media/media_files/2025/12/03/rinku-singh-2025-12-03-18-40-24.jpg)
Rinku Singh
IND vs SA T20I Squad: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल इंजरी से वापसी कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के स्क्वाड देख थोड़ी हैरानी इस बात की हुई है कि रिंकू सिंह को शामिल नहीं किया गया है.
रिंकू सिंह को टी20I सीरीज में नहीं मिला मौका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, लेकिन रिंकू को टीम में जगह नहीं मिली है. रिंकू सिंह को टीम इंडिया के लिए अब तक सिर्फ 2 ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला है, लेकिन रिंकू पिछले 2 सालों से लगातार भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे थे.
टी20 स्क्वाड का लगातार हिस्सा रहे रिंकू सिंह
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आयरलैंड के खिलाफ अगस्त 2023 में टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू किया था. तब से उन्हें हर टी20 सीरीज के स्क्वाड में मौका मिलता रहा है. रिंकू अगस्त में एशिया कप के बाद पिछले महीने नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गए टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे और उन्हें प्लेइंग 11 में भी मौका था.
टी20 वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा नहीं हैं रिकू सिंह?
अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में होने वाली टी20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह को भारतीय टीम के स्क्वाड में मौका नहीं मिला है, जिसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या रिंकू सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2026 प्लान का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंकी की मेजबानी में खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर.
🚨 TEAM INDIA SQUAD FOR SOUTH AFRICA T20I 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 3, 2025
Suryakumar (C), Gill (VC)*, Abhishek, Tilak, Hardik, Dube, Axar, Jitesh (WK), Sanju (WK), Bumrah, Varun Chakaravarthy, Arshdeep, Kuldeep, Harshit, Washington. pic.twitter.com/wXwa2wEjST
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: रोहित शर्मा ने लॉन्च की T20 वर्ल्ड कप 2026 की जर्सी, यहां देखिए पहली झलक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us