/newsnation/media/media_files/2025/12/03/t20-worlc-cup-2026-team-india-jersey-unveiled-2025-12-03-17-34-43.jpg)
रोहित शर्मा ने लॉन्च की T20 वर्ल्ड कप 2026 की जर्सी, यहां देखिए पहली झलक
T20 World Cup 2026: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रायुपुर में वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए, टीम इंडिया की पारी खत्म होने के बाद बीसीसीआई की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय जर्सी लॉन्च कर दी गई है. जर्सी की पहली झलक दिखाने के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ब्रैंड एम्बेस्डर और भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मंच पर आए. उनके साथ युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी मौजूद रहे.
रोहित शर्मा ने लॉन्च की जर्सी
रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ब्रैंड एम्बेस्डर चुना गया है. जब टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया गया था तब भी वह मौजूद थे. वहीं अब भारतीय टीम के जर्सी लॉन्च ईवेंट पर भी रोहित मौजूद रहे. उनके साथ मंच पर तिलक वर्मा भी थे. दोनों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया की मौजूदगी में जर्सी की पहली झलक दिखाई. भारत की नई जर्सी हल्के गाढ़े नीले रंग की है. जिसके बीच में हल्के नीले रंग के स्ट्राइप है. कंधे पर 3 सफेद पट्टी हैं और बाजू से नारंगी रंग होते हुए छाती तक जा रहा है.
यहां देखिए पहली झलक -
🚨TEAM INDIA JERSEY FOR 2026 T20 WORLD CUP.🚨#ViratKohlipic.twitter.com/a1CySkqI5Q
— Rinshupatel🇮🇳 (@Rinshupatel93) December 3, 2025
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दूसरा टी20 वर्ल्डकप जिताया था. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात देने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब जर्सी लॉन्च करते हुए रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि "मैँ टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं, आशा करता हूं कि खिलाड़ी हमारा टाइटल डिफेंड करेंगे.
Rohit Sharma : “My best wishes are always with Team India. I hope they defend their title." pic.twitter.com/SKycsspc2h
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) December 3, 2025
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल
इसके साथ ही आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है. फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. इस बार 20 टीमों को कुल 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, दोनों टीमें 15 फरवरी को आमने-सामने होंगी.
टीम इंडिया का शेड्यूल -
7 फरवरी : भारत बनाम यूएसए - मुंबई
12 फरवरी : भारत बनाम नामीबिया - दिल्ली
15 फरवरी : भारत बनाम पाकिस्तान - कोलंबो
18 फरवरी : भारत बनाम नीदरलैंड्स - अहमदाबाद
यह भी पढ़ें - IND vs SA T20I Squad: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या की हुई वापसी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us