/newsnation/media/media_files/2025/12/04/india-vs-south-africa-2025-12-04-18-58-19.jpg)
India vs South Africa
IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है, क्योंकि पहले खेले गए 2 वनडे मैचों में भारत और साउथ अफ्रीका ने 1-1 मैचों में जीत दर्ज किया, तो चलिए जानते हैं कि विशाखापत्तनम में टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड कैसा है.
विशाखापत्तनम में टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड
विशाखापत्तनम में पहला वनडे मैच साल 2005 में खेला गया था. तब से यहां अब तक कुल 10 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जहां टीम इंडिया को 7 मैचों में जीत मिली है. जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच टाई रहा है. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार है, लेकिन टीम इंडिया की टेंशन इस बात से बढ़ सकती है कि यहां पिछली बार 10 विकेट से भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: टीम इंडिया से हुआ बाहर, अब टी20 में इस प्लेयर ने 240 की स्ट्राइक रेट से बनाया रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में भारत को मिली थी 10 विकेट से हार
विशाखापत्तनम में आखिरी वनडे मैच 19 मार्च 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मैच में पूरी टीम इंडिया सिर्फ 117 रनों पर सिमट गई थी. टीम के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए थे. जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल 29 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजों का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा था. जवाब में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से जीत दिलाई थी.
Australia win the second #INDvAUS ODI. #TeamIndia will look to bounce back in the series decider 👍 👍
— BCCI (@BCCI) March 19, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/dzoJxTO9tc@mastercardindiapic.twitter.com/XnYYXtefNr
रोमांचक होगा भारत-साउथ अफ्रीका निर्णायक वनडे
अब साउथ अफ्रीका की टीम भी इस मैदान पर भारत को शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इस सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के दिए 359 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था. ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है. साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार विशाखापत्तनम में वनडे मैच खेलने उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह निर्णायक बेहद की रोमांचक होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की वजह से बदलना पड़ा टी20 मैच का वेन्यू, जाने क्या है पूरा मामला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us