/newsnation/media/media_files/2025/12/04/rinku-singh-2025-12-04-18-37-26.jpg)
Rinku Singh
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. हार्दिंक पांड्या की टीम में वापसी हुई, तो वहीं रिंकू सिंह को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं मिली रिंकू सिंह को जगह
रिंकू सिंह टी20 इंटरनेशनल डेब्यू के बाद लगातार टी20 टीम का हिस्से रहे. एशिया कप 2025 में भी टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टी20 सीरीज में उन्हें मौका मिला था, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें जगह नहीं मिली है. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में रिंकू सिंह का बल्ला चला है.
रिंकू सिंह ने 240 की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए चंडीगढ़ टीम के खिलाफ काफी आक्रामक नजर आएं. उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों पर 24 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं यूपी के लिए समीर रिजवी ने 42 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेली. इन खिलाड़ियों की तूफानी पारी के दम पर यूपी की टीम ने 212 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
यह भी पढ़ें: Joe Root: जो रूट ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जड़ा शतक, एशेज सीरीज में बनाए कई रिकॉर्ड
इसके बाद यूपी की गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और चंडीगढ़ की टीम को 20 ओवरों में 172 रनों पर रोक दिया. इस तरह यूपी की टीम ने चंडीगढ़ को 40 रनों से हरा दिया. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा विपराज निगम ने 2 विकेट लिए. जबरि शिवम मावी, प्रशांत वीर और कार्तिक त्यागी को 1-1 सफलता मिली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में ये यूपी टीम की तीसरी जीत है.
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की वजह से बदलना पड़ा टी20 मैच का वेन्यू, जाने क्या है पूरा मामला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us