/newsnation/media/media_files/2025/12/04/joe-root-2025-12-04-16-25-04.jpg)
Joe Root
Joe Root: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो एक शतक जड़ देते हैं. रूट को फर्क नहीं पड़ता है कि सामने कौन सी टीम है. जो रूट ने ब्रिस्बेन के गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे मैच में शतक जड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एशेज सीरीज में जो रूट का यह पहला शतक है.
जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक
जो रूट ने (Joe Root) आखिरकार वो कर दिखाया है, जिसका इंतजार लंबे समय से उन्हें, उनकी टीम और फैंस को था. जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ दिया है. ब्रिस्बेन के गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट खेला जा रहा है. इस पिंक बॉल टेस्ट के पहले ही दिन जो रूट ने शतक जड़ दिया.
जो रूट ने लगाया 40वां टेस्ट शतक
बता दें कि जो रूट ऑस्ट्रेलिया में 16 टेस्ट मैच खेले हैं और उनका ये 30वीं पारी है. इसके बाद उनके बल्ले से पहला शतक आया है. इससे पहले जो रूट ऑस्ट्रेलिया में 9 अर्धशतक लगाए थे. जो रूट ने 181 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. रूट अब सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा से आगे निकल गए हैं. जो रूट का यह 40वां टेस्ट शतक लगाया है.
COLD CELEBRATION BY JOE ROOT AFTER THE HISTORIC HUNDRED. 🥶 pic.twitter.com/daiBiVYGAY
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 4, 2025
सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने रूट
जो रूट ने गाबा के मैदान पर 181 गेंदों में शतक ठोका. इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 40वां शतक लगाया है और वो सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में संगकारासेआगेनिकलगएहैं. जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस और रिकी पोटिंग से पीछे हैं. रूट 12 शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे.
🚨 40TH TEST HUNDRED BY ROOT. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 4, 2025
- The first ever Test century in Australia. The long wait has finally ended for Joe Root. An absolute legend of red ball cricket! 🙇♂️👏 pic.twitter.com/oXSQJxxQnO
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट खेलने की जताई इच्छा, जानिए कब और कहां खेला जा सकता है मैच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us