/newsnation/media/media_files/2025/11/21/vaibhav-suryavanshi-score-38-runs-in-semifinal-against-bangladesh-in-asia-cup-rising-stars-2025-11-21-17-52-55.jpg)
Vaibhav Suryavanshi score 38 runs in semifinal against bangladesh in asia cup rising stars
Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच खेला जा रहा है. इस हाईवोल्टेज मैच में बल्लेबाजी करने आए वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी और भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई. आइए आपको बताते हैं कि नॉकआउट मैच में वैभव ने कुल कितने रन बनाए.
वैभव सूर्यवंशी ने खेली एक और तूफानी पारी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तब-तब सभी की नजरें उनपर टिकी रहती हैं. अब एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल मैच में एक बार फिर वह मैदान पर उतरे और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी करते दिखे.
वैभव ने इस दौरान 15 गेंदें खेलीं, जिसमें 38 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 253.33 का रहा और उनके बल्ले से 4 छक्के और 2 चौके निकले. हालांकि, 14 वर्षीय बल्लेबाज अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सका और वह 38 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana: फिल्मी अंदाज में पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को किया प्रपोज, वायरल वीडियो में देखिए कैसा था रिएक्शन
चौथे ही ओवर में पहुंच गया था भारत का स्कोर 50 प्लस
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. 3.4 ओवर में भारत का पहला विकेट वैभव सूर्यवंशी के रूप में गिरा और उस वक्त भारत का स्कोर 53 रन था. जहां, वैभव 38 रन बनाकर आउट हुए, वहीं प्रियांश आर्या भी 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
Top-class innings from Vaibhav Sooryavanshi! 💥
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) November 21, 2025
Watch India A take on Bangladesh A in the semi-final, LIVE NOW on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork#SonyLIV#DPWorldAsiaCupRisingStars2025pic.twitter.com/7rSQRproSI
भारत के सामने है 195 रनों का लक्ष्य
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश ए को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. जहां, पहले बैटिंग करने आई बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 194 रन बनाए और भारत को जीतने के लिए 195 रनों का लक्ष्य दिया है. अब देखने वाली बात है कि कौन सी टीम जीतती है और फाइनल का टिकट कटाने में कामयाब होती है.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: ऐसा रहा पर्थ टेस्ट का पहला दिन, 172 पर सिमटी इंग्लैंड, तो ऑलआउट होने से बाल-बाल बची ऑस्ट्रेलिया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us