AUS vs ENG: ऐसा रहा पर्थ टेस्ट का पहला दिन, 172 पर सिमटी इंग्लैंड, तो ऑलआउट होने से बाल-बाल बची ऑस्ट्रेलिया

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है. पर्थ टेस्ट मैच में पहले तो इंग्लैंड की टीम 172 पर ऑलआउट हुई और फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 123 रन पर 9 विकेट गंवा दिए.

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है. पर्थ टेस्ट मैच में पहले तो इंग्लैंड की टीम 172 पर ऑलआउट हुई और फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 123 रन पर 9 विकेट गंवा दिए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
AUS vs ENG Perth test day 1 report england all out on 172 and australia score 129-9

AUS vs ENG Perth test day 1 report england all out on 172 and australia score 129-9

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही ऐतिहासिक एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बेहद रोमांचक रहा. जहां, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 172 पर ही सिमट गई. तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 123 के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा चुकी है. तो आइए जानते हैं कि पर्थ टेस्ट के पहले दिन क्या-क्या हुआ...

Advertisment

मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में लिए 7 विकेट

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका नाम दिग्गजों में क्यों शुमार है. एशेज सीरीज का पहला मैच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बैटिंग करने आई इंग्लैंड की टीम पर मिचेल स्टार्क कहर बनकर टूटे और विकेटचटकाऊ गेंदबाजी की.

स्टार्क ने अपना पहला शिकार पहले ही ओवर में कर लिया था और वह रुके नहीं. उन्होंने 12.5 ओवर फेंके, जिसमें 7 विकेट चटकाए. इस दौरान स्टार्क ने जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन और मार्क वुड को अपना शिकार बनाया.

इंग्लैंड की टीम 172 पर हुई ऑलआउट

पर्थ टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम मिचेल स्टार्क के कहर से खुद को बचा नहीं पाई और पूरी टीम महज 32.5 ओवरों में 172 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने सबसे बड़ी पारी खेली, जो 61 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हुए. जेमी स्मिथ 22 गेंदों पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे और ओली पोप 58 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 172 रन बनाए.

ऑलआउट होने से बाल-बाल बची ऑस्ट्रेलियाई टीम

इंग्लैंड को 172 पर समेटने के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो उन्होंने भी संघर्ष किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम बाल-बाल ऑलआउट होने से बची. टीम का स्कोर 123/9 है. एलेक्स कैरी 26, कैमरून ग्रीन 24, ट्रेविस हेड 21 रन बनाकर आउट हुए. अब अगले दिन ऑस्ट्रेलिया पूरी कोशिश करेगी की वह एक बड़े स्कोर तक पहुंचे, वरना कम से कम इंग्लैंड के बनाए पहली पारी के स्कोर को पार तो कर ही ले.

ये भी पढ़ें: Ashes Record: ये हैं एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, जानिए किस नंबर पर हैं मिचेल स्टार्क

AUS vs ENG
Advertisment