/newsnation/media/media_files/2025/11/21/ashes-records-top-5-bowlers-with-most-wickets-in-historical-ashes-series-shane-warne-is-on-number-1-2025-11-21-13-46-47.jpg)
Ashes Records top 5 bowlers with most wickets in historical ashes series shane warne is on number 1
Ashes Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली ऐतिहासिक एशेज सीरीज पर सभी की नजरें रहती हैं. 2 क्वालिटी टेस्ट टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिलते हैं. एशेज 2025 की शुरुआत हो चुकी है, जिसका पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच में मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने अपने 100 एशेज विकेट पूरे कर लिए. मगर, क्या आपको मालूम है कि एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन से हैं? तो आइए इस आर्टिकल में आपको टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
शेन वॉर्न
एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न के नाम पर दर्ज है. वॉर्न ने 36 एशेज मैच खेले, जिसकी 72 पारियों में उन्होंने 23.25 के औसत से 195 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 15 फोर विकेट हॉल और 11 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया.
ग्लेन मैकग्रा
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ग्लेन मैकग्रा का नाम दर्ज है. उन्होंने 30 मैच खेले, जिसकी 60 पारियों में उन्होंने 20.92 के औसत से 157 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 7 बार फोर विकेट हॉल और 10 बार फाइव विकेट हॉल लिए.
स्टुअर्ट ब्रॉड
एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लिश दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम आता है. ब्रॉड ने 40 एशेज मैच खेले, जिसकी 74 पारियों में उन्होंने 28.96 के औसत से 153 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 6 फोर विकेट और 8 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया.
ह्यूज ट्रम्बल (Hugh Trumble)
लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रम्बल का नाम है, जिन्होंने 31 एशेज मैच खेले, जिसकी 55 पारियों में उन्होंने 20.88 के औसत से 141 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 बार फोर विकेट हॉल और 9 बार फाइव विकेट हॉल विकेट लिए.
डेनिस लिली (Dennis Lillee)
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेनिस लिली का नाम है. डेनिस ने 24 एशेज मैच खेले, जिसकी 47 पारियों में उन्होंने 22.32 के औसत से 128 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 8 बार फोर विकेट और 7 बार फाइव विकेट हॉल लिए.
कौन से नंबर पर हैं मिचेल स्टार्क?
मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 7 विकेट चटकाए. इस दौरान स्टार्क ने अपने 100 एशेज विकेट पूरे कर लिए. उन्होंने अब तक 23* एशेज मैचों में 26.08 के औसत से 104 विकेट निकाले हैं. स्टार्क एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें: Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट लेकर रच दिया इतिहास, अपने करियर में पहली बार किया ये कारनामा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us