Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट लेकर रच दिया इतिहास, अपने करियर में पहली बार किया ये कारनामा

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एशेज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे और 7 विकेट चटकाकर उन्होंने इतिहास रचा.

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एशेज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे और 7 विकेट चटकाकर उन्होंने इतिहास रचा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Mitchell Starc took 7 wickets in a test inning first time during aus vs eng perth test day 1

Mitchell Starc took 7 wickets in a test inning first time during aus vs eng perth test day 1

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज शुरू हो चुकी है, जिसका पहला मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंग्लैंड की टीम पर कहर बनकर बरसे और उन्होंने 7 विकेट झटकर मेहमानों की कमर ही तोड़ दी. नतीजा ये रहा कि इंग्लिश टीम 172 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. इसी के साथ मिचेल स्टार्क ने ऐतिहासिक कारनामा किया. उन्होंने टेस्ट में पहली बार पारी में 7 विकेट निकाले.

Advertisment

मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में लिए 7 विकेट

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका नाम दिग्गजों में क्यों शुमार है. एशेज सीरीज का पहला मैच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बैटिंग करने आई इंग्लैंड की टीम पर मिचेल स्टार्क कहर बनकर टूटे और विकेटचटकाऊ गेंदबाजी की.

स्टार्क ने अपना पहला शिकार पहले ही ओवर में कर लिया था और वह रुके नहीं. उन्होंने 12.5 ओवर फेंके, जिसमें 7 विकेट चटकाए. इस दौरान स्टार्क ने जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन और मार्क वुड को अपना शिकार बनाया.

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: आज कितने बजे मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी? जानिए कहां देख सकेंगे सेमीफाइनल मैच LIVE

मिचेल स्टार्क ने पहली बार किया ये कारनामा

इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने विकेटचटकाऊ गेंदबाजी की. उन्होंने पहले ही ओवर में पहला विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क और भी खतरनाक होते चले गए. जब इंग्लैंड के तीन विकेट गिरे थे, तब तीन के तीन विकेट स्टार्क ने ​ही लिए थे. इसके बाद जब इंग्लैंड की पारी समाप्त हुई, तब तक मिचेल स्टार्क 7 विकेट ले चुके थे. बाकी के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने केवल 3 ही विकेट अपने नाम किए. ये पहली बार है, जब टेस्ट क्रिकेट में मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट लिए हों.

Mitchell Starc ने एशेज में पूरे किए 100 विकेट

जो रूट को आउट करने के साथ ही मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज में 100 विकेट लेने का कारनामा भी कर दिखाया है. उन्होंने इस ऐतिहासिक सीरीज में अब तक 23 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 43 पारियों में यह खास उपलब्धि हासिल की है. इस दौरान उन्होंने 4 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं. बता दें कि मिचेल स्टार्क एशेज सीरीज में 100 विकेट लेने वाले 21वें गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न के नाम इस सीरीज में सबसे ज्यादा 195 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG Ashes 1st Test: मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के सामने बरपाया कहर, अकेले 3 बल्लेबाजों को किया आउट, रच डाला इतिहास

Mitchell Starc AUS vs ENG
Advertisment