/newsnation/media/media_files/2025/11/21/smriti-mandhana-reaction-goes-viral-on-palash-muchhal-fairytale-proposal-watch-full-video-2025-11-21-17-15-05.jpg)
Smriti Mandhana reaction goes viral on palash Muchhal fairytale proposal watch full video Photograph: (Palash Muchhal/Instagram)
Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल एक-दूसरे को पिछले कई सालों से डेट कर रहे हैं. अब उन्होंने अपने इस रिलेशन को आगे ले जाने का फैसला किया है. पलाश मुच्छल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्मी अंदाज में स्मृति मंधाना को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं.
पलाश ने फिल्मी अंदाज में स्मृति को किया प्रपोज
भारतीय स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द ही पलाश मुच्छल की दुल्हन बनने वाली हैं. पलाश ने सोशल मीडिया पर प्रपोजल का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मंधाना को फिल्मी अंदाज में प्रपोज करते दिख रहे हैं. ये स्टेडियम कोई आम स्टेडियम नहीं है, बल्कि मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम है, जहां हाल ही में भारतीय महिला टीम ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, पलाश, स्मृति को हाथ पकड़कर उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर स्टेडियम के अंदर लेकर जाते हैं. स्मृति ने रेड कलर की ड्रेस पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जैसे ही पलाश उनकी आंखों से पट्टी हटाते हैं, वह हैरान होने के साथ-साथ बहुत खुश हो जाती हैं. तभी पलाश घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते हैं और अंगूठी पहनाते हैं. फिर, वीडियो के आखिरी फ्रेम में स्मृति ने अपनी सगाई की अंगूठी पहनाती दिखती हैं. पलाश ने कैप्शन में लिखा, 'उसने हां कह दिया'.
कितनी तारीख को है स्मृति और पलाश की शादी?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और बॉलीवुड म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल जल्द शादी करने वाले हैं. बीते गुरुवार यानि 10 नवंबर को स्मृति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए सगाई होने की पुष्टि की थी और अब उनकी हल्की की फोटोज भी सामने आ चुकी हैं. दोनों की शादी 23 नवंबर को है, जिसकी पुष्टि पीएम मोदी द्वारा लिखे गए बधाई पोस्ट से हुई है.
पीएम ने पत्र में लिखा, 'स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर 2025 को है ये बात सुनकर काफी खुशी हुई। इस शुभ मौके पर मंधाना और मुच्छल परिवार को बधाई.'
हल्दी की फोटोज आईं सामने
Moments from Smriti Mandhana's Haldi ceremony! 💛 #CricketTwitterpic.twitter.com/xOpFAsqZqC
— Female Cricket (@imfemalecricket) November 21, 2025
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: ऐसा रहा पर्थ टेस्ट का पहला दिन, 172 पर सिमटी इंग्लैंड, तो ऑलआउट होने से बाल-बाल बची ऑस्ट्रेलिया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us