21 सितंबर को मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी, जानिए कहां और कितने बजे से देख सकेंगे LIVE मैच

Vaibhav Suryavanshi: भारत के स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर 21 सितंबर को एक्शन में नजर आने वाले हैं. आइए जानते हैं कि मैच आप लाइव कहां देख सकते हैं.

Vaibhav Suryavanshi: भारत के स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर 21 सितंबर को एक्शन में नजर आने वाले हैं. आइए जानते हैं कि मैच आप लाइव कहां देख सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
vaibhav suryavanshi match live streaming when where and how to watch ind vs aus under 19 youth odi

vaibhav suryavanshi match live streaming when where and how to watch ind vs aus under 19 youth odi Photograph: (social media)

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय अंडर-19 टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है. जहां, 21 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की युवा टीमों के बीच 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली जाएगी. एक बार फिर सभी की नजरें भारत के विस्फोटक ओपनर वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी. तो आइए आपको बताते हैं कि आप भारत में अंडर-19 मुकाबले कब कहां और कितने बजे से देख सकते हैं?

Advertisment

21 सितंबर से शुरू होगी यूथ वनडे सीरीज

भारत की अंडर-19 टीम को 21 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया की युवा टीम के साथ यूथ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था. भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी आयुष म्हात्रे संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं, स्क्वाड में बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं और अब वह 21 सितंबर से एक बार फिर एक्शन में नजर आएंगे. पहले इंग्लैंड और अब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज वैभव के निशाने पर होंगे.

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके तीनों ही मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होंगे. वहीं, टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 9.30 बजे मैदान पर आएंगे.

कहां देख सकते हैं LIVE मैच?

भारत की अंडर-19 टीम में एक से बढ़कर एक विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी पड़ सकते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार की ऐप पर की जाएगी, जहां भारतीय फैंस का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा न्यूज नेशन की वेबसाइट को रीफ्रेश करके आप मैच से जुड़ी अपडेट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को एशिया कप 2025 में मौका देकर की बड़ी गलती, 3 मुकाबलों में हुआ फ्लॉप

ये भी पढ़ें: 'टीम के लिए योगदान देना बेहतरीन था', संजू सैमसन ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर दिया शानदार बयान

ind-vs-aus Under-19 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment