/newsnation/media/media_files/2025/12/05/vaibhav-suryavanshi-live-streaming-details-play-today-in-smat-2025-against-hyderabad-2025-12-05-13-16-18.jpg)
Vaibhav Suryavanshi live streaming details play today in smat 2025 against hyderabad
Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी जब मैदान पर उतरते हैं, तो हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिकी रहती हैं. वैभव एक कमाल के सलामी बल्लेबाज हैं, जो अपनी टीम के लिए अहम पारियां खेलते नजर आते हैं. अब ये बल्लेबाज 6 दिसंबर, शनिवार यानि आज एक बार फिर एक्शन में नजर आने वाला है. जहां, उनके सामने होगी हैदराबाद की टीम. इस मैच में भी वैभव के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि आप बिहार बनाम हैदराबाद मैच को कहां लाइव देख सकते हैं?
वैभव सूर्यवंशी को खेलते हुए LIVE कहां देख सकते हैं?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के कुछ चुने हुए ग्रुप मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट Star Sports Network पर किया जाएगा. इसके अलावा इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट पर फैंस देख सकेंगे. इसके अलावा आप वैभव सूर्यवंशी से जुड़ी खबरों को न्यूज नेशन की वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हैं.
कैसा रहा Vaibhav Suryavanshi का प्रदर्शन?
वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और जमकर रन बनाए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ शतक लगाया और पिछले मैच में गोवा के खिलाफ उन्होंने 46 रनों की पारी खेली. अब इस टूर्नामेंट में वैभव के पास 2 मौके और हैं, जहां वह बड़ी पारी खेलकर फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे, क्योंकि उन्होंने 12 दिसंबर से शुरू होने वाले अंडर-19 एशिया कप में भी हिस्सा लेना है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: 'मोहम्मद शमी कहां हैं?', भारतीय गेंदबाजों की पिटाई होते देख भड़के हरभजन सिंह, दे दिया बड़ा बयान
बिहार की टीम की हालत खराब
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में वैभव सूर्यवंशी बिहार की ओर से खेल रहे हैं. उनकी टीम की हालत अंक तालिका में बेहद खराब है. टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सारे ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, यानि टीम SMAT 205 में अब तक एक मैच भी नहीं जीत सकी है. इसके चलते बिहार की टीम अगले राउंड से बाहर हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Ducks In Cricket : क्रिकेट में होते हैं 10 प्रकार के 'डक', क्या आपको मालूम हैं सभी के नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us