IND vs SA: 'मोहम्मद शमी कहां हैं?', भारतीय गेंदबाजों की पिटाई होते देख भड़के हरभजन सिंह, दे दिया बड़ा बयान

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया, जिसपर हरभजन सिंह का बयान आया है.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया, जिसपर हरभजन सिंह का बयान आया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA Harbhajan singh ask question where is mohammed shami

IND vs SA Harbhajan singh ask question where is mohammed shami

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच तो भारत ने जीत लिया, लेकिन दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. दूसरे मैच के आखिर में भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई और अफ्रीकी टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया. प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा की पिटाई देखकर हरभजन सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने सिलेक्टर्स के टीम सिलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं और कुछ मुश्किल सवाल पूछे हैं. भज्जी ने मोहम्मद शमी के बारे में पूछा है, जो इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में जमकर रन बना रहे हैं.

Advertisment

मोहम्मद शमी कहां हैं?

साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. इसके बाद हरभजन सिंह ने सवाल उठाए हैं कि आखिर मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज को टीम में क्यों नहीं चुना गया है.

हरभजन सिंह ने कहा, मोहम्मद शमी कहां हैं? मुझे सच में नहीं है कि उन्हें आखिर क्यों मौका नहीं मिल रहा है. टीम इंडिया के पास प्रसिद्ध कृष्णा हैं. हां, वो काफी अच्छे गेंदबाज हैं, मगर उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना बाकी होगा. आपके पास बेहतरीन गेंदबाज थे. आपने उन्हें धीरे-धीरे बाहर कर दिया. हमें जसप्रीत बुमराह के बिना भी मैच जीतना सीखना होगा.’

शानदार गेंदबाजीं कर रहे हैं शमी

मोहम्मद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बंगाल की ओर से सर्विसेस के खिलाफ खेलते हुए 4 विकेट निकाले. इस मैच में 3.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.

बंगाल की टीम ने 166 रनों क लक्ष्य को 15.1 ओवरों में सिर्फ 13 रन  विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. शमी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं और 19.44 की औसत से कुल 9 झटक चुके हैं.

वरुण चक्रवर्ती

हरभजन सिंह ने आगे सिलेक्टर्स को सलाह दी कि उन्हें अब वनडे टीम में वरुण चक्रवर्ती को भी लाना चाहिए. गौर करने वाली बात है कि मिस्ट्री स्पिनर चक्रवर्ती बल्लेबाजों को परेशान करते हैं और विकेट भी निकालकर देते हैं. भज्जी ने कहा,'इंग्लैंड में बुमराह के बिना सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. भारत वे सभी टेस्ट मैच जीतता है, जिनमें बुमराह नहीं खेल रहे होते हैं. लेकिन छोटे फॉर्मेट (वनडे या टी20) में हमें ऐसे लोग तलाशने की जरूरत है, जो मैच जीत सकें, चाहे वो तेज गेंदबाज हों या फिर स्पिनर हो. ऐसे स्पिनर्स लाइए जो आकर विकेट ले सकें. आपके पास कुलदीप हैं, लेकिन बाकी का क्या है? आपको वनडे में भी वरुण चक्रवर्ती को लाना चाहिए, जो टी20 में पहले ही टीम में हैं. उन्हें वनडे में भी ट्राई कीजिए.'

ये भी पढ़ें: Most Test Runs: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर हैं जो रूट

harbhajan singh IND vs SA
Advertisment