Most Test Runs: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर हैं जो रूट

Most Test Runs: क्या आपको मालूम है कि सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में कौन-कौन से नाम शामिल हैं? आइए जानते हैं सबके नाम...

Most Test Runs: क्या आपको मालूम है कि सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में कौन-कौन से नाम शामिल हैं? आइए जानते हैं सबके नाम...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Most Test Runs top 5 batsmen with highest test runs in hindi joe root number 2 sachin tendulkar on top

Most Test Runs top 5 batsmen with highest test runs in hindi joe root number 2 sachin tendulkar on top

Most Test Runs: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025 खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला गाबा में हो रहा है. इस मुकाबले में इंग्लिश स्टार क्रिकेटर जो रूट ने शतक लगाया और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट स्कोर को और बेहतर भी बनाया है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. जानते हैं कि लिस्ट में कौन-कौन से बल्लेबाज शामिल हैं...

Advertisment

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मास्टर-ब्लास्टर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 329 पारियों में उन्होंने 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 68 अर्धशतक निकले हैं. 

जो रूट

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. रूट ने इंग्लैंड के लिए 160 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51.46 के औसत और 57.57 की स्ट्राइक रेट से 13689 रन बनाए हैं. इस दौरान रूट ने 40 शतक, 6 दोहरे शतक और 66 अर्धशतक लगाए हैं.

रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51.85 के औसत से 13378 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 41 शतक लगाए हैं और 62 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: गाबा टेस्ट में 334 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड की टीम, मिचेल स्टार्क ने झटके सबसे ज्यादा विकेट

जैक कैलिस

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस का नाम आता है. कैलिस ने 1995 से 2012 तक 166 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 280 पारियों में उन्होंने 55.37 गके औसत से 12389 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 45 शतक और 58 अर्धशतक निकले हैं.

राहुल द्रविड़

इस लिस्ट में पांचवां नाम राहुल द्रविड़ का आता है. द्रविड़ ने 11996 से 2012 तक 164 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 286 पारियों में उन्होंने 52.311 के औसत से 13288 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक और 63 अर्धशतक निकले.

ये भी पढ़ें: Joe Root: सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जो रूट को कितने रन और बनाने हैं? यहां समझिए पूरा गणित

joe-root Sachin tendulkar
Advertisment