Joe Root: सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जो रूट को कितने रन और बनाने हैं? यहां समझिए पूरा गणित

Joe Root: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही जो रूट ने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के रिकॉर्ड की ओर एक और कदम बढ़ाया है. आइए जानते हैं कि अब वह सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड से कितनी दूर हैं.

Joe Root: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही जो रूट ने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के रिकॉर्ड की ओर एक और कदम बढ़ाया है. आइए जानते हैं कि अब वह सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड से कितनी दूर हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Joe Root is How many runs away from breaking Sachin Tendulkars record for most Test runs

Joe Root is How many runs away from breaking Sachin Tendulkars record for most Test runs

Joe Root: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे गाबा टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंच पाई. मगर, इस शतक के साथ ही जो रूट ने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर एक और कदम बढ़ाया है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि रूट अब सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से कितने दूर हैं.

Advertisment

Joe Root के टेस्ट रिकॉर्ड

इंग्लैंड के स्टार और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट मौजूदा समय में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. रूट ने इंग्लैंड के लिए 160 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51.46 के औसत और 57.57 की स्ट्राइक रेट से 13689 रन बनाए हैं. इस दौरान रूट ने 40 शतक, 6 दोहरे शतक और 66 अर्धशतक लगाए हैं.

सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. मास्टर-ब्लास्टर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 329 पारियों में उन्होंने 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 51 शतक और 68 अर्धशतक निकले हैं. 

सचिन से कितने रन पीछे हैं जो रूट?

जहां, सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 15921 टेस्ट रन बनाए थे. वहीं, जो रूट ने 13689 रन बना लिए हैं. नतीजन, जो रूट, भारतीय दिग्गज के सबसे अधिक टेस्ट रनों वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड से अभी भी 2232 रन पीछे हैं. यानि उन्हें सचिन को पीछे छोड़ने के लिए 2232 रन बनाने होंगे. ऐसे में ये सफर अभी लंबा होने वाला है. मगर, जिस तरह से रूट लगातार रन बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की उनके पास सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का भरपूर मौका है.

ये भी पढ़ें:IND vs SA 3nd ODI: विशाखापट्टनम में भारत ने खेले हैं 7 मुकाबले, जानिए कितने जीते और कितने हारे...

joe-root Sachin tendulkar
Advertisment