IND vs SA 3nd ODI: विशाखापट्टनम में भारत ने खेले हैं 10 मुकाबले, जानिए कितने जीते और कितने हारे...

IND vs SA 3nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच वाईजैक में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इस मैदान पर टीम इंडिया के आंकड़े कैसे हैं?

IND vs SA 3nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच वाईजैक में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि इस मैदान पर टीम इंडिया के आंकड़े कैसे हैं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA 3nd ODI team india record in visakhapatnam play 10 matches won 7 and lose 2

IND vs SA 3nd ODI team india record in visakhapatnam play 10 matches won 7 and lose 2

IND vs SA 3nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के पास सीरीज में 1-1 जीत है. ऐसे में अब तीसरे मैच के साथ ही सीरीज के विजेता का पता चल सकेगा. तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि वाईजैक के डॉक्टर वाईएस राजाशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़े कैसे हैं? यहां भारत ने कितने मैच खेले हैं, कितने जीते और कितने हारे हैं.

Advertisment

वाईजैक में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

वाईजैक के डॉक्टर वाईएस राजाशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 10 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान एक मैच टाई रहा. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैदान पर अब तक एक भी मैच नहीं खेला है.

निर्णायक होगा तीसरा वनडे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता, तो वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला निर्णायक होने वाला है, जो 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. एक ओर केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम होगी, जबकि दूसरी ओर टेम्बा बावुमा की अफ्रीकी टीम होगी.

विशाखापट्टनम में भारत को पिछले मैच में मिली थी हार

विशाखापट्टनम में आखिरी वनडे मैच 19 मार्च 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. उस मैच में पूरी टीम सिर्फ 117 रनों पर सिमट गई थी. टीम के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए थे. जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल 29 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजों का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा था. जवाब में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से जीत दिलाई थी. 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: विशाखापट्टनम में आग उगलता है विराट कोहली का बल्ला, 98 के औसत से बनाते हैं रन, गजब के हैं आंकड़े

IND vs SA
Advertisment