/newsnation/media/media_files/2025/12/05/do-you-know-how-many-ducks-exist-in-cricket-10-types-of-duck-golden-platinum-diamond-2025-12-05-11-57-39.jpg)
do you know how many ducks exist in cricket 10 types of duck golden-platinum-diamond
Ducks In Cricket : क्रिकेट का खेल नियमों से घिरा हुआ है. इसमें आपने कई बार बल्लेबाजों के आउट होने पर डक शब्द का इस्तेमाल होते देखा होगा. असल में, क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए शून्य पर आउट होता है, तो उसे डक पर आउट होना कहते हैं. मगर वो बल्लेबाज कितने रन बनाकर शून्य पर आउट हुआ, पारी की किस गेंद पर आउट हुआ, इससे फैसला होता है कि वह कौन से डक पर आउट हुआ है. क्रिकेट में 1 या 2 नहीं बल्कि 10 तरह से बल्लेबाज डक पर आउट हो सकता है, जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले हैं. कुछ के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन कुछ के बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा...
Ducks In Cricket:-
गोल्डन डक
यदि कोई खिलाड़ी अपनी पारी की पहली गेंद पर आउट हो जाता है तो उसे गोल्डन डक कहता है. ये क्रिकेट का सबसे पॉपुलर डक है और आपने भी अक्सर इसका जिक्र सुना होगा.
डायमंड डक
जब कोई बल्लेबाज बिना एक भी गेंद खेले आउट हो जाता है, तो उसे डायमंड डक कहते हैं. ऐसा 2 ही कारणों से हो सकता है. पहला रन आउट और दूसरा टाइम आउट.
सिल्वर डक
सिल्वर डक जब कोई बल्लेबाज दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले यानि दूसरी बॉल पर शून्य पर ही आउट हो जाता है, तो उसे सिल्वर डक कहा जाता है.
ब्रॉन्ज डक
जब बल्लेबाज बिना एक भी रन बनाए, शून्य पर तीसरी गेंद पर आउट होता है, तो उसे ब्रॉन्ज डक कहा जाता है.
रॉयल डक
अगर कोई भी खिलाड़ी किसी मैच की पहली गेंद पर आउट हो जाता है तो उसे रॉयल डक कहते हैं. यह आमतौर पर सिर्फ ओपनर्स के लिए ही लागू होता है.
टाइटेनियम डक
जब कोई खिलाड़ी किसी पारी (पहली या दूसरी) की पहली गेंद पर आउट होता है तो उसे टाइटेनियम डक कहते हैं. इस तरह सलामी बल्लेबाज ही आउट होते हैं.
लाफिंग डक
लाफिंग डक पर आपने किसी बल्लेबाज को आउट होते कम ही देखा होगा. यदि टीम की पारी की आखिरी बॉल पर कोई बल्लेबाज बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो जाता है, तो उसे लाफिंग डक कहा जाता है.
गोल्डन गूज डक
गोल्डन गूज डक भी गोल्डन डक की तरह ही होती है. हालांकि, इसमें सिर्फ इतना सा फर्क सिर्फ सीजन या मैच का होता है. उदाहरण के लिए, यदि कोई नया बल्लेबाज नए सीजन के पहले मैच की पहली बॉल पर बगैर खाता खोले आउट होता है, तो उसे गोल्डन डक गूज कहते हैं.
पेयर डक
पेयर डक टेस्ट क्रिकेट पर ही लागू होता है. पेयर डक तब होता है, जब कोई बल्लेबाज किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हो जाए. हालांकि, इस दौरान बल्लेबाज ने कितनी गेंदें खेलीं ये मायने नहीं रखता, मायने रखता है, तो सिर्फ उसका दोनों पारियों में शून्य पर आउट होना.
किंग पेयर डक
किंग पेयर डक भी टेस्ट क्रिकेट में ही होता है. अगर कोई बल्लेबाज किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट होता है, तो उसे किंग पेयर डक कहते हैं.
ये भी पढ़ें: Most Test Runs: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर हैं जो रूट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us