Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी, 10 गेंदों पर जड़ दिए इतने रन

Vaibhav Suryavanshi: विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने मेघालय के खिलाफ सिर्फ 10 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली है.

Vaibhav Suryavanshi: विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने मेघालय के खिलाफ सिर्फ 10 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय युवा क्रिकेट वैभव सूर्यवंशी इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. वो बिहार की तरह से ये टूर्नामेंट खेल रहे हैं और बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं. वैभव ने अब मेघालय के खिलाफ धमाल मचाया है. हालांकि उनकी पारी छोटी रही, लेकिन उन्होंने 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और सिर्फ 10 गेंदों पर 31 रन जड़ दिए.

Advertisment

वैभव ने 10 गेंदों पर खेली 31 रनों की पारी

बिहार ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज करते हुए मेघालय की टीम ने बिहार के सामने जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य रखा. बिहार के लिए वैभव सूर्यवंशी और मंगल माथुर ओपनिंग करने उतरे, लेकिन मंगल जल्दी अपना विकेट गंवा दिए. उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए. वहीं वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 10 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्के लगाए. उन्होंने 310 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. 

यह भी पढ़ें:  न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में जमकर बोलता है विराट कोहली का बल्ला, जड़ चुके हैं इतने शतक

वैभव सूर्यवंशी ने खेली थी 190 रनों की पारी

वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. एक बार वो दोहरे शतक से भी चूके हैं. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में सिर्फ 84 गेंदों पर 190 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 15 छक्के लगाए. उनके इस पारी के दम पर बिहार की टीम ने 397 रनों की जीत हासिल कर इतिहास रचा था. 

वैभव सूर्यवंशी को मिला खेल पुरस्कार

14 साल के वैभव सूर्यवंशी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गयाहै. उन्हेंयेअवॉर्ड 26 दिसंबर को राष्ट्रपतिद्रौपदीमुर्मुनेदिया, जिसकी वजह से वो मणिपुर के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे. 

यह भी पढ़ें:  Rinku Singh: वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्ट होने के बाद नहीं थम रहा रिंकू सिंह का तूफान, अब ठोके इतने रन

vaibhav suryavanshi Vijay Hazare Trophy
Advertisment