Rinku Singh: विजय हजारे ट्रॉफी 2026 में एक बार फिर से भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने राजकोट यूपी और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे मैच में ग्रुप-B के लीग मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. ये रिंकू की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी है. इस शानदार पारी के साथ ही रिंकू सिंह ने फरवरी में शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. उन्हें काफी समय से टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में तो जगह मिल रही है लेकिन वो प्लेइंग-11 में जगह पाने से लगातार विफल हो रहे हैं. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज से भी ड्रॉप कर दिया गया था.
रिंकू ने लगाई तगातार तीसरी हाफ सेंचुरी
रिंकू सिंह ने 67 गेंदों का सामना किया और 94.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 63 रनों की आतिशी पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए. रिंकू को रशिक सलाम ने जेएम शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. उन्होंने इससे पहले अपने पहले और दूसरे मैच में भी अर्धशतक लगाया था.
रिंकू ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 48 बॉल में 68 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में रिंकू ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद बाएं हाथ के इस तूफानी बल्लेबाज ने अपने दूसरे मैच में चड़ीगढ़ के खिलाफ शतक लगाया. उन्होंने 60 बॉल में 11 चौके और 4 छक्कों की सहायता से 101 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अब उन्होंने अपने तीसरे मैच में एक बार फिर बल्ले से धमाल मचा दिया है.
यूपी ने बनाया 369 का विशाल स्कोर
रिंकू सिंह की 63 रनों की इस पारी की बदौलत यूपी की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 369 रन बनाए हैं. रिंकू के अलावा टीम के लिए ध्रुव जरेल ने शतक लगाया. जुरेल ने नाबाद 160 रनों की तूफानी पारी खेली. सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने 51 और प्रशांत वीर ने टीम के लिए 35 रनों का योगदान दिया. बड़ौदा के लिए राज लिम्बानी सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. उन्होने 10 ओवर में 7.40 की इकॉनोमी के साथ 74 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. आर्यन चावड़ा ने 2 विकेट हासिल कए.