15 चौके, 8 छक्के... विजय हजारे में चला ध्रुव जुरेल का जादू, डैडी हंड्रेड बनाकर रहे नाबाद

Dhruv Jurel Century: भारतीय युवा क्रिकेटर ध्रुव जुरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है. शतक लगाकर भी वह रुके नहीं और 160 के स्कोर पर नाबाद लौटे.

Dhruv Jurel Century: भारतीय युवा क्रिकेटर ध्रुव जुरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है. शतक लगाकर भी वह रुके नहीं और 160 के स्कोर पर नाबाद लौटे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Dhruv Jurel maiden list a Century against baroda

Dhruv Jurel maiden list a Century against baroda

Dhruv Jurel Century: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में एक के बाद एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रहा है. अब उत्तर-प्रदेश की ओर से खेल रहे ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. वह शतक लगाकर भी रुके नहीं और 160 के स्कोर पर नाबाद लौटे हैं. इस टूर्नामेंट में जुरेल एक के बाद एक शानदार पारी खेलकर रहे हैं. इससे पहले भी 2 मैचों में वह शतक से चूके थे और बड़ी पारी खेलकर ही आउट हुए थे.

Advertisment

ध्रुव जुरेल ने खेली शानदार तूफानी पारी

भारतीय स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल विजय हजारे में लगातार रन बना रहे हैं. जहां, वह पहले 2 मैचों में शतक नहीं लगा पाए और अब तीसरे मैच में बडोदा के सामने उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी बना दी है. जुरेल ने 78 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. इसके बाद भी वह रुके नहीं और रन बनाते रहे. आखिर में 24 साल के जुरेल 101 गेंद पर 160 रनों का डैडी हंड्रेड बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 158.42 का रहा.

लगातार रन बना रहे हैं ध्रुव जुरेल

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में शुरुआत से ही ध्रुव जुरेल का बल्ला आग उगल रहा है. इससे पहले उन्होंने 61 गेंदों पर 80 और फिर 57 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली थी. यूं लगातार रन बनाकर कहीं न कहीं जुरेल राजस्थान रॉयल्स में अपनी कप्तानी की भी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

उत्तर-प्रदेश ने बनाए 369 रन

इस मुकाबले में टॉस जीतकर बडौदा की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई उत्तर-प्रदेश की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 369 रन बोर्ड पर लगाए. ध्रुव जुरेल ने तो 160 रन की शतकीय पारी खेली ही, उनके अलावा कप्तान रिंकू सिंह ने 67 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच किसका पलड़ा है भारी? जानिए क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड

dhruv jurel
Advertisment