/newsnation/media/media_files/2025/12/29/ind-vs-nz-head-to-head-which-team-has-upper-hand-2025-12-29-12-09-31.jpg)
IND vs NZ head to head Which team has upper hand
IND vs NZ: साल 2025 में टीम इंडिया सबसे पहले न्यूजीलैंड के साथ क्रिकेट खेलने वाली है. कीवी टीम लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है. जहां 11 जनवरी से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा. हालांकि, अब तक इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन नहीं हुआ है. मगर जल्द ही टीम सामने आ जाएगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि हेड टू हेड रिकॉर्ड में किस टीम का पलड़ा भारी है.
भारत-न्यूजीलैंड हेड टू हेड (IND vs NZ Head to Head)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1975 में पहला वनडे मैच खेला गया था. तब से अब तक कुल 120 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान विराट ने 62 मैच जीते हैं, जबकि कीवी टीम ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है. 1 मैच टाई रहा है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है विराट और रोहित का रिकॉर्ड?
न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने कुल 33 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 55.23 के औसत और 95.50 की स्ट्राइक रेट से 1657 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. कीवी टीम के सामने वनडे क्रिकेट में विराट सिर्फ 1 बार ही शून्य पर आउट हुए हैं.
रोहित शर्मा ने कीवी टीम के खिलाफ 31 मैच खेले हैं, जिसकी 29 पारियों में उन्होंने 85.84 की स्ट्राइक रेट और 38.32 के औसत से 1073 रन बनाए हैं. इस दौरान हिटमैन ने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए.
कब होगा टीम का ऐलान?
न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए फिलहाल टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें, तो टीम इंडिया की घोषणा 3 या 4 जनवरी को होगी. इस बीच खबरें सामने आ रही हैं कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम दिया जाएगा. वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा का वनडे सीरीज में खेलना तय है.
ये भी पढ़ें: हो गया कंफर्म... विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मैच, फिर जुड़ेंगे टीम इंडिया के साथ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us