न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में जमकर बोलता है विराट कोहली का बल्ला, जड़ चुके हैं इतने शतक

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. आइए जानते हैं कि कीवी टीम के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड कैसे हैं?

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. आइए जानते हैं कि कीवी टीम के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड कैसे हैं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli records against new zealand in odi know before india vs new zealand series

virat kohli records against new zealand in odi know before india vs new zealand series

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. भले ही अब तक सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का खेलना तय ही है. ऐसे में एक बार फिर सभी की नजरें इन दोनों दिग्गजों पर टिकी होंगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं. जानते हैं कि विराट और रोहित ने कीवी टीम के खिलाफ आज तक कितने मैच खेले हैं और कितने रन बनाए हैं.

Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है विराट कोहली के रिकॉर्ड?

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े कमाल के हैं. उन्होंने कुल 33 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 55.23 के औसत और 95.50 की स्ट्राइक रेट से 1657 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं. कीवी टीम के सामने वनडे क्रिकेट में विराट सिर्फ 1 बार ही शून्य पर आउट हुए हैं.

रोहित शर्मा ने कीवी टीम के खिलाफ कितने रन बनाए हैं?

रोहित शर्मा ने कीवी टीम के खिलाफ 31 मैच खेले हैं, जिसकी 29 पारियों में उन्होंने 85.84 की स्ट्राइक रेट और 38.32 के औसत से 1073 रन बनाए हैं. इस दौरान हिटमैन ने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए.

विजय हजारे में रन बनाकर आ रहे हैं दोनों खिलाड़ी

7 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलने उतरे रोहित शर्मा ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 155 रन की शतकीय पारी खेली थी. हालांकि, दूसरे मैच में वह गोल्डन डक पर आउट हो गए. वहीं, विराट कोहली ने पहले मैच में 131 रनों की शतकीय पारी खेली थी और दूसरे मैच में भी वह 77 रन बनाकर आउट हुए. आपको बता दें, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले Virat Kohli 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में एक और मैच खेलेंगे. ये मैच रेलवे के खिलाफ अलूर में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच किसका पलड़ा है भारी? जानिए क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड

Virat Kohli ind-vs-nz
Advertisment