Vaibhav Suryavanshi: भारत की अंडर-19 टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. बीते दिन दोनों टीमों के बीच पहले यूथ टेस्ट मैच की शुरुआत हुई. जहां टॉस जीतकर इंडिया अंडर 19 टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही.
सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सस्ते में पवेलियन लौट गए. 14 साल के युवा खिलाड़ी ने वनडे सीरीज के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि बिहार के लाल रेड बॉल क्रिकेट में अपने फॉर्म को बरकरार रखने में असफल रहे.
वैभव सूर्यवंशी हुए फ्लॉप
इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट के दौरान भारत की अंडर-19 टीम के होनहार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला खामोश रहा. लेफ्ट हैंड बैटर केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान बिहार के खिलाड़ी ने 13 गेंदों का सामना किया.
उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए. जोकि उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में जड़े था. हालांकि इसके बाद वह लंबे समय तक क्रीज पर टिकने में नाकाम साबित हुए. एलेक्स ग्रीन ने राल्फी एलबर्ट के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में जमकर हुआ विवाद, इंग्लैंड के बल्लेबाजों से भिड़े शुभमन गिल और पूरी टीम, सामने आई वजह
वनडे में किया था कमाल
वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने पांच मैचों में कुल 355 रन ठोके. जिसमें एक शतक शामिल था. जो उन्होंने चौथे एकदिवसीय के दौरान लगाया था. इस मैच में उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. वैभव ने केवल 52 गेंदों पर सैंकड़ा पूरा किया. यूथ वनडे में यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक था. इसके अलावा उनके बल्ले से 48, 45, 86 व 33 रनों की पारी निकली.
भारत की स्थिति मजबूत
इंडिया अंडर-19 की स्थिति इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में काफी मजबूत हो गई है. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद मेहमान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 450 रन बना लिए थे. कप्तान आयुष म्हात्रे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 115 गेंदों का सामना करके 102 रन ठोके. जिसमें 14 चौके व 2 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा अभिज्ञान कुंडु ने भी 90 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: हारकर भी जीत गई भारतीय टीम, आखिरी टी20 में मिली शिकस्त, मगर सीरीज पर किया कब्जा