/newsnation/media/media_files/2025/07/13/indw-vs-engw-2025-07-13-09-23-03.jpg)
INDW vs ENGW: हारकर भी जीत गई भारतीय टीम, आखिरी टी20 में मिली शिकस्त, मगर सीरीज पर किया कब्जा Photograph: (X)
INDW vs ENGW: बीते 12 जुलाई को भारतीय वीमेंस टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टी20 मुकाबले खेलने उतरी. बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम को 5 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. मैच रोमांच से भरपूर रहा था.
जहां विजेता का फैसला आखिरी बॉल पर जाकर हुआ. हालांकि हार के बावजूद इंडियन टीम ने श्रृंखला पर कब्जा कर लिया. जिसके साथ हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने इतिहास रचने का काम किया.
आखिरी टी20 में मिली शिकस्त
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंग्लैंड वूमेन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी इंडिया वूमेन ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. राइट हैंड बैटर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर ताबड़तोड़ 75 रन जड़े.
उनकी पारी में 13 चौके व एक छक्का शामिल रहा. इंग्लैंड की गेंदबाजी पर नजर डालें तो चार्ली डीन ने 3 विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लिश टीम ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर मैच अपने नाम कर लिया. डेनी वायट ने 37 गेंदों पर 56 व सोफी डंकली ने 30 बॉल पर 46 रनों की शानदार पारी खेली.
ये भी पढ़ें: Shubman Gill: शुभमन गिल पर लगेगा जुर्माना? इंग्लैंड के खिलाड़ी को कहे थे अपशब्द, सामने आया वीडियो
इंग्लैंड में पहली टी20 सीरीज जीती
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रच दिया. उन्होंने पहली बार यहां कोई टी20 सीरीज जीती. पहला टी20 भारत ने 97 रनों से जीता था. दूसरे टी20 में उन्होंने अपने विजय अभियान को बरकरार रखते हुए इंग्लैंड को 24 रनों से रौंद दिया.
तीसरा टी20 हालांकि उन्हें पांच रनों से गंवाना पड़ा था. मगर चौथे टी20 में इंडिया वूमेन ने वापसी करते हुए 6 विकेटों से जीत हासिल की. श्री चरणी को 10 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
A memorable first! 🏆#TeamIndia register their first-ever bilateral T20I series victory in England in women's cricket 👏👏#ENGvINDpic.twitter.com/pC3voX5av6
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 12, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में जमकर हुआ विवाद, इंग्लैंड के बल्लेबाजों से भिड़े शुभमन गिल और पूरी टीम, सामने आई वजह