IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में जमकर हुआ विवाद, इंग्लैंड के बल्लेबाजों से भिड़े शुभमन गिल और पूरी टीम, सामने आई वजह

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन के खेल में जमकर ड्रामा हुआ. जहां स्टंप्स से ठीक पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों से भिड़ गए.

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन के खेल में जमकर ड्रामा हुआ. जहां स्टंप्स से ठीक पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों से भिड़ गए.

author-image
Raj Kiran
एडिट
New Update
huge controversy in the Lord's Test Shubman and the whole team clashed with zak crawley

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में जमकर हुआ विवाद, इंग्लैंड के बल्लेबाजों से भिड़े शुभमन गिल और पूरी टीम, सामने आई वजह Photograph: (X)

IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला के तहत तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है. जहां तीन दिनों का खेल समाप्त हो चुका है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 387 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

Advertisment

जवाब में टीम इंडिया ने भी पहली पारी में इतना ही स्कोर बनाया. तीसरे दिन स्टंप्स से ठीक पहले वह ऑलआउट हो गई. जिसके चलते मेजबान टीम को एक ओवर की बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. इसी दौरान शुभमन गिल और उनकी टीम के खिलाड़ियों का इंग्लिश ओपनर्स के साथ विवाद हो गया. 

लॉर्ड्स टेस्ट में जमकर हुआ विवाद

ये वाकया लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी सेशन के दौरान हुआ. भारत के पहली पारी में ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. स्टंप्स होने में बस कुछ ही पल शेष रह गए थे. ऐसे में महज एक से दो ओवरों का खेल हो सकता था. टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह पहला ओवर डालने आए. वहीं स्ट्राइक पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली थी. 

उन्होंने इस ओवर के दौरान अलग-अलग तरीकों से वक्त बर्बाद करने की पूरी कोशिश की. इसके पीछे उनका उद्देश्य था कि दूसरा ओवर न होने दिया जाए. हालांकि इससे जसप्रीत बुमराह समेत पूरी इंडियन टीम काफी नाराज हो गई. कप्तान शुभमन गिल ने गुस्से में जैक को अपशब्द कहे. बीच बचाव करने बेन डकेट को आना पड़ा. इतने में पूरी भारतीय टीम मैदान पर जमा हो गई. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच जमकर कहासुनी हुई.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत ने तीसरे दिन मुकाबला किया बराबर, केएल-पंत के बाद जडेजा ने बल्ले से किया कमाल

ऐसा रहा था ओवर का घटनाक्रम

जसप्रीत बुमराह के ओवर की पहली गेंद जैक क्राउली ने खेलने का प्रयास नहीं किया. दूसरी बॉल राइट हैंड बैटर ने स्क्वॉयर लेग की तरफ शॉट खेलकर दो रन बटोर लिए. बुमराह ओवर की तीसरी गेंद जैसे ही डालते, इंग्लिश बल्लेबाज क्रीज से हट गए. उन्होंने अंपायर से साइड स्क्रीन के पास हलचल की शिकायत की. जिसके बाद गिल ने जैक को बुरा भला कहा. अगली गेंद को जैक क्राउली ने फिर से विकेट के पीछे जाने दिए. 

चौथी गेंद उन्होंने सुरक्षात्मक अंदाज में खेल दिया. जसप्रीत की पांचवी गेंद जैक क्राउली के दाएं हाथ पर लगी. जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी ने दर्शाया कि उन्हें गंभीर चोट आई है. उन्होंने फौरन फिजियो को बुलाकर उपचार करवाया. जिससे खेल कुछ देर बाधित रहा.

इतने में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के ओपनर्स के पास जमा हो गए. फिर दोनों टीमों के बीच काफी कहासुनी होने लगी. जसप्रीत बुमराह की आखिरी बॉल जैक क्राउली को छकाती हुई विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के पास चली गई.

यहां देख सकते हैं घटना का वीडियो

 

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 4 बल्लेबाज, लिस्ट में ऋषभ पंत की हुई एंट्री

ind-vs-eng Shubman Gill Ind vs Eng 3rd test IND vs ENG 3rd Test match Zak Crawley eng vs ind ind vs eng lords test Shubman Gill Zak Crawley fight
      
Advertisment