IND vs ENG: भारत ने तीसरे दिन मुकाबला किया बराबर, केएल-पंत के बाद जडेजा ने बल्ले से किया कमाल

IND vs ENG: टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के स्कोर की बराबरी कर ली. इसमें केएल राहुल और ऋषभ पंत के साथ रविंद्र जडेजा का अहम योगदान रहा.

IND vs ENG: टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के स्कोर की बराबरी कर ली. इसमें केएल राहुल और ऋषभ पंत के साथ रविंद्र जडेजा का अहम योगदान रहा.

author-image
Raj Kiran
New Update
India equalized the score on the third day of lords test Jadeja did wonders with the bat

IND vs ENG: भारत ने तीसरे दिन मुकाबला किया बराबर, केएल-पंत के बाद जडेजा ने बल्ले से किया कमाल Photograph: (X)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट निर्णायक मोड़ पर जाता हुआ नजर आ रहा है. दोनों टीमों ने एक-एक पारी में बल्लेबाजी कर ली है. मैच के तीसरे दिन इंडियन टीम ने इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए स्कोर को बराबर कर लिया.

Advertisment

हालांकि इसके ठीक बाद वह ऑलआउट हो गई. रविंद्र जडेजा ने आखिरी सेशन में बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. डे 3 के आखिर में मेजबान टीम को दूसरी पारी में एक ओवर के लिए बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा. 

टीम इंडिया ने स्कोर किया बराबर

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत खेले जा रहे तीसरे मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड ने 387 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम ने भी पहली पारी में इतना ही स्कोर बनाया. केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली. राइट हैंड बैटर ने 100 रन बनाए.

हालांकि वह लंच के ठीक बाद अपना विकेट गंवा बैठे. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 74 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के बल्ले से 72 रनों की पारी निकली. वहीं आखिर में नीतीश कुमार रेड्डी ने 30 व वॉशिंगटन सुंदर ने 23 रनों का अहम योगदान दिया.

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 4 बल्लेबाज, लिस्ट में ऋषभ पंत की हुई एंट्री

रविंद्र जडेजा ने खेली शानदार पारी

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का बल्ले से शानदार फॉर्म बरकरार है. लेफ्ट हैंड बैटर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 131 गेंदों का सामना करके 72 रन ठोके. उनकी इस लाजवाब इनिंग्स में 8 चौके व एक छक्का शामिल रहा. जडेजा ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ छठे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की. वहीं सातवें विकेट के लिए उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 50 रन जोड़े.

दूसरी पारी में खेलने उतरी इंग्लैंड

भारतीय टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ ही देर पहले ऑलआउट हो गई. जिसके बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. हालांकि एक ही ओवर का खेल हो सका. स्टंप्स के समय इंग्लिश टीम ने बिना कोई विकेट खोए 2 रन बना लिए थे. जैक क्राउली (2) और बेन डकेट (0) नाबाद हैं.

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने ढाया कहर, छह की छह गेंदें 145 kmph की रफ्तार से ऊपर की डाली

Rishabh Pant kl-rahul ind-vs-eng Ind vs Eng 3rd test IND vs ENG 3rd Test match eng vs ind india england series
      
Advertisment