IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. तीसरे दिन का खेल चल रहा है. दूसरा सेशन प्रगति पर है. क्रीज पर इस समय भारत के दो ऑलराउंडर्स रविंद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी मौजूद हैं.
इनके खिलाफ इंग्लिश बॉलर्स खासकर जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी की. आर्चर ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज स्पेल डाला. जहां दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ओवर में छह की छह गेंद 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर की डाली.
जोफ्रा आर्चर ने बरपाया कहर
जोफ्रा आर्चर चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उन्हें भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. आर्चर ने अपने चयन को सही साबित किया. उन्होंने दूसरे दिन के आखिरी सेशन में यशस्वी जायसवाल को अपने पहले ही ओवर में चलता किया. इसके अलावा तीसरे दिन 73वें ओवर के दौरान जोफ्रा ने एक ओवर में छह की छह गेंद 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर की डाली.
उन्होंने पहली बॉल रविंद्र जडेजा को 147.094 kmph की रफ्तार से गेंद डाली. वहीं दूसरी गेंद आर्चर ने 147.89 kmph की रफ्तार वाली डाली. अगली चार बॉल इंग्लिश पेसर ने नीतीश कुमार रेड्डी को क्रमश: 145.64, 148.06, 149.82, 149.18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से फेंककर सनसनी मचा दी. डे 3 पर चाय के समय जोफ्रा आर्चर ने 21 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट हासिल किया था.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ संकट में भारत, गंवाया सबसे बड़ा विकेट, अब पुछल्ले बल्लेबाजों के सहारे टीम
टीम इंडिया का हाल बेहाल
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया फिलहाल संघर्ष कर रही है. मेहमान टीम ने चाय के समय 5 विकेट के नुकसान पर 316 रन बनाए थे. क्रीज पर इस समय रविंद्र जडेजा (40) और नीतीश कुमार रेड्डी (25) मौजूद हैं. इंग्लैंड के स्कोर से वह अभी भी 71 रनों से पीछे है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: KL Rahul Century: केएल राहुल ने लॉर्ड्स में फिर गाड़ा झंडा, लगाया एक और शानदार शतक, ऑनर बोर्ड पर नाम होगा दर्ज