IND vs ENG: तीसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया फिलहाल मुश्किलों में घिरी हुई है. दो जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने के बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछड़ती हुई नजर आ रही है. लंच से ठीक पहले ऋषभ पंत रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.
वहीं अब केएल राहुल शोएब बशीर की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. राहुल ने अपना 10वां टेस्ट शतक बनाने के ठीक बाद अपना बहुमूल्य विकेट गंवाया. इंडियन टीम अब पुछल्ले बल्लेबाजों के भरोसे है.
भारत ने गंवाया केएल राहुल का विकेट
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल चल रहा है. दूसरे सेशन में भारतीय टीम संघर्ष करने पर मजबूर हो गई है. शानदार बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने 177 गेंदों का सामना करके 100 रनों का योगदान दिया. उनकी पारी में 13 चौके शामिल थे. इंग्लैंड के शोएब बशीर ने उनका शिकार किया. लंच के ठीक बाद 67वें ओवर की पहली बॉल ऑफ स्पिनर ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली.
जिसपर केएल ने कवर की तरफ शॉट लगाने का प्रयास किया. मगर बॉल उनके बल्ले का बाहरी किनार लेकर स्लिप में चली गई. वहां मौजूद हैरी ब्रूक ने कोई गलती नहीं की. उन्होंने एक आसान सा कैच लेकर केएल राहुल को चलता किया. जिसके बाद मेजबान टीम के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. दूसरी तरफ टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हताशा छा गई.
ये भी पढ़ें: KL Rahul Century: केएल राहुल ने लॉर्ड्स में फिर गाड़ा झंडा, लगाया एक और शानदार शतक, ऑनर बोर्ड पर नाम होगा दर्ज
पुछल्ले बल्लेबाजों के सहारे टीम
टीम इंडिया ने अपना पांचवा विकेट गंवा दिया है. उनका स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 254 रन है. वह अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 133 रनों से पीछे है. फिलहाल क्रीज पर टीम के दोनों ऑलराउंडर्स मौजूद हैं. अब सारा दारोमदार रविंद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी के कंधों पर आ गया है. इन दोनों के बाद कोई भी विशेषज्ञ बैटर नहीं बचा है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने ये क्या कर दिया? इंग्लैंड को गिफ्ट में दिया अपना विकेट, रन आउट होकर लौटे पवेलियन