Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने ये क्या कर दिया? इंग्लैंड को गिफ्ट में दिया अपना विकेट, रन आउट होकर लौटे पवेलियन

Rishabh Pant: लॉर्ड्स टेस्ट में एक रोमांचक मोड़ आ गया है. ऋषभ पंत आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने अपनी गलती के चलते अपना विकेट गंवा दिया. बेन स्टोक्स ने बेहतरीन थ्रो पर उन्हें रन आउट कर दिया.

Rishabh Pant: लॉर्ड्स टेस्ट में एक रोमांचक मोड़ आ गया है. ऋषभ पंत आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्होंने अपनी गलती के चलते अपना विकेट गंवा दिया. बेन स्टोक्स ने बेहतरीन थ्रो पर उन्हें रन आउट कर दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rishabh Pant gifted his wicket to England as indian batter got run out right before lunch

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने ये क्या कर दिया? इंग्लैंड को गिफ्ट में दिया अपना विकेट, रन आउट होकर लौटे पवेलियन Photograph: (X)

Rishabh Pant: टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट में करारा झटका लगा है. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने अपना चौथा विकेट गंवा दिया. शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.

Advertisment

इंग्लैंड के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है. पंत अपनी ही गलती की वजह से आउट हुए. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवाया. या यूं कहें कि अपना विकेट इंग्लैंड को तोहफे के तौर पर दे दिया.

ऋषभ पंत से हुई बड़ी गलती

ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट में अब तक सबकुछ सही किया था. हालांकि तीसरे दिन लंच से ठीक पहले उनसे भारी भूल हो गई. जिसके चलते टीम इंडिया को पहली पारी में चौथा झटका लगा है. पंत रन आउट होकर चलते बने. ये वाकया लंच से ठीक पहले हुआ. 66वां ओवर चल रहा था. गेंद इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर के हाथ में थी. उनके ओवर की तीसरी गेंद ऋषभ ने कवर प्वॉइंट की तरफ हल्के हाथों से खेला.

शॉट खेलने के साथ ही उन्होंने दूसरे छोर पर खड़े केएल राहुल को रन के लिए पुकारा. इस दौरान पंत क्रीज से आगे निकल चुके थे. पंत की कॉल सुनकर राहुल रन लेने के लिए दौड़ पड़े. मगर ऋषभ पंत थोड़ा रुकने के बाद नॉन स्ट्राइक की तरफ भागे. तब तक बेन स्टोक्स ने बड़ी ही फुर्ती के साथ गेंद पकड़कर नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ थ्रो किया. बॉल सीधी विकेटों पर जा लगी. पंत क्रीज से पीछे रह गए. थर्ड अंपायर ने इसे रन आउट करार दिया.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ये स्वीकार्य नहीं है', भारत के बार-बार गेंद बदलने को लेकर, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

पहली गेंद पर हुआ था ये वाकया

इस ओवर की पहली गेंद केएल राहुल ने डीप प्वॉइंट की तरफ खेला. जहां फील्डर को गेंद पकड़ने के लिए भागकर आना पड़ा. इतने में दो रन हो सकते थे. हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद ऋषभ पंत पहला रन काफी धीमा दौड़े. जिसके चलते एक ही रन हो सका. इससे केएल खुश नहीं थे. उन्होंने ऋषभ के साथ कुछ बातचीत भी की. राहुल इस समय 98 के स्कोर पर थे. उनके चेहरे पर शतक पूरा करने की बेचैनी साफ नजर आ रही थी.

इस वजह से पंत थोड़े दबाव में आ गए. उन्होंने शोएब बशीर के ओवर की दूसरी गेंद को डिफेंस किया. हालांकि अगली बॉल पर उन्होंने वो गलती की, जिसके चलते उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा. उनके आउट होते ही लंच हो गया. भारत का स्कोर 4 विकेट पर 248 रन है.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चोट के बावजूद खेलने उतरे, ऋषभ पंत ने जड़ा शानदार अर्धशतक, चौकों की लगाई झड़ी

Rishabh Pant ind-vs-eng Ind vs Eng 3rd test IND vs ENG 3rd Test match pant eng vs ind Rishabh Pant Run out
      
Advertisment