IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत का शानदार फॉर्म बरकरार है. 27 वर्षीय बल्लेबाज ने पहले और दूसरे टेस्ट के बाद तीसरे टेस्ट में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. लॉर्ड्स में खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में भारतीय खिलाड़ी के बल्ले से बेहतरीन फिफ्टी आई.
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चोटिल होने के बावजूद गजब का संघर्ष दिखाया. उन्होंने खेल के तीसरे दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 86 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. पंत ने दूसरे दिन की तुलना में तीसरे दिन ज्यादा आक्रामक रवैया अपनाया.
ऋषभ पंत ने ठोकी शानदार फिफ्टी
लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिल रहा है. भारतीय बल्लेबाज ने 86 गेंदों पर ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके लगाए. वहीं 49 के स्कोर पर एक लाजवाब सिक्स लगाया. जिसकी बदौलत वह अपना 17वां टेस्ट अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे. पंत ने ये पारी इंजरी में खेली है. इंग्लिश बॉलर्स उनका शॉर्ट बॉल पर परीक्षा ले रहे हैं. मगर ऋषभ ने अपना संयम नहीं गंवाया है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ये स्वीकार्य नहीं है', भारत के बार-बार गेंद बदलने को लेकर, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान
चोट के बावजूद खेलने उतरे थे
ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट न होने के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे. कई दफा शॉट खेलने के बाद ये खिलाड़ी दर्द से कराहते हुए भी नजर आए. हालांकि इसके बावजूद पंत ने अपना हौसला नहीं खोया है.
वह अभी भी इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना कर रहे हैं. बता दें कि 27 वर्षीय खिलाड़ी को तीसरे टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपिंग करते हुए बायीं तर्जनी की अंगुली में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें काफी देर तक खेल से बाहर रहना पड़ा था.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी का हाल
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने अपनी स्थिति बेहतर कर ली है. इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए स्कोर 387 के जवाब में मेहमान टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए थे. भारत की पारी में 59 ओवरों का खेल हो चुका है. केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर डटे हुए हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: 'बार-बार बॉल बलदने की डिमांड नहीं होनी चाहिए', 'ड्यूक बॉल विवाद' पर ये क्या बोल गए जो रूट, कसा तंज